Hindi News Portal
खेल

कबड्डी में भारत बना वर्ल्ड चैंपियन पीएम मोदी सहित कई हस्तियों ने बधाई दी

अहमदाबाद में आयोजित कबड्डी विश्व कप भारत ने जीत लिया है. फाइनल में भारत ने ईरान को 38-29 से मात दी. भारत की जीत के हीरो अजय ठाकुर रहे जिन्होंने 17 रेड में 12 अंक हासिल किए.
एक समय ईरान ने अपने मज़बूत डिफेंस और ज़ोरदार हमले के दम पर मध्यांतर तक 18-13 की बढ़त बना ली थी. ईरान के अबुल फ़ज़ल, मेराज शेख़ और ग़ुलाम अब्बास अपने रेड पर लगातार प्वाइंट अर्जित कर भारत पर दबाव बना रहे थे. डिफेंस में भारत के कप्तान अनूप कुमार, मंजीत, सुरजीत और संदीप नरवाल लगातार चूक करते रहे.
लेकिन जैसे ही दूसरा हॉफ शुरू हुआ, अजय ठाकुर ने ईरान ने मिराज़ को आउट कर भारत भेजा और भारतीय खेमे में नया जोश पैदा किया.इसके बाद भारतीय टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. यहां तक कि भारत ने दो बार ईरान को ऑल आउट किया. भारत ने ईरान को 38-29 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। भारत ने ये ट्रॉफी आठवीं बार अपने नाम की। जबकि ये तीसरा मौका था जब उसने ईरान को फाइनल मुकाबले में पटखनी दी। ।
टीम इंडिया के आखिरी पॉइंट लेते ही देशवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कबड्डी टीम को बधाई देने का तांता लग गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के कई जानी मानी हस्तियों ने टीम को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा,‘कबड्डी विश्व कप जीतने के लिए भारतीय टीम को बधाई।
खेल मंत्री विजय गोयल ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जताई
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने चिरपरिचित अंदाज मे ट्वीट किया। सहवाग ने इशारों-इशारों में कहा कि,'हमें गर्व है कि हमारे देश के खिलाड़ियों ने अपने परंपरागत खेल का विश्व कप जीता। क्रिकेट जैसे खेलों में कुछ देश ऐसे भी है जो, अपने परंपरागत खेल तक में कभी चैंपियन नहीं बन पाए। टीम को बधाई दी।'

23 October, 2016

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल