Hindi News Portal
अपराध

महिला इंजीनियर को जिन्दा जलाया, मां ने की बेटी की चप्पल से पहचान

मुजफ्फरपुर| बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां एक निर्माणधीन मकान में मनरेगा की जेई (जूनियर इंजीनियर) सरिता देवी को कुर्सी से बांधकर जिंदा जला दिया गया। इस घटना को अंजाम रविवार देर रात को दिया गया था। सोमवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी पाकर स्थानीय लोग निर्माणधीन मकान के अन्दर पहुंचे। घर के अंदर कुर्सी जली हुई थी और आस-पास हड्डियां भी थी। वहां पड़ी चप्पल को देखकर सरिता की मां ने अपनी बेटी की पहचान की| घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को मौका-ए-वारदात से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें महिला ने अपनी मां को उसके जिन्दा न रहने के बाद बच्चों का ख्याल रखने को कहा है।
बता दें की महिला की शादी विजय सिंह नायक एक व्यक्ति से हुई थी और इनके 2 बच्चे भी है। मगर पति से मतभेद की वजह से महिला इसी गांव में विजय कुमार गुप्ता के मकान में किराए पर रहती थी। महिला विजय कुमार के ही दुसरे निर्माणधीन मकान में दफ्तर से जुड़े कार्य करती थी। मंगलवार को पुलिस ने बताया की कुछ भी स्पष्ट नहीं है, जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा की हम इसे मेडिकल के लिए ले जा रहे हैं। महिला इंजीनियर की मां ने ऑफिस के कुछ लोगों पर शक जताया है।

 

25 October, 2016

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है