Hindi News Portal
अपराध

पति ने गर्वभती पत्नी पर चाकू से 50 वार कर हत्या की

इंदौर; में एक गर्वभती महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या पति और देवर ने की है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार, मृतका रोशनी पाटीदार विदुर नगर की रहने वाली थी. उसे सात महीने का गर्भ था. उस पर चाकू से करीब 50 वार किए गए थे. रोशनी की हत्या के बाद से पति सोनू और मोनू फरार है.भाईदूज के दिन हमला
रोशनी के भाई मनीष ने बताया कि वह भाईदूज के दिन रात को करीब साढ़े ग्यारह बजे अपनी बहन से मिलने के लिए पहुंचा था. यहां घर के बाहर सड़क किनारे उसकी बहन गंभीर हालत में पड़ी हुई थी.
मनीष ही अपनी बहन को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे एमवाय अस्पताल रेफर किया गया. बुधवार सुबह इलाज के दौरान रोशनी की मौत हो गई.
रोशनी के भाई का आरोप है कि पति सोनू और देवर उसके चरित्र पर शंका कर प्रताड़ित करते थे. इसके अलावा उसे दहेज के लिए भी तंग किया जाता था. आरोप है कि दोनों ने ही चाकुओं से वार कर उसे घर के बाहर फेंक दिया.लव
रोशनी ने दो साल पहले सोनू से लव मैरिज की थी. परिजन अपनी बेटी के अंतरजातीय विवाह करने के खिलाफ थे. रोशनी ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर विवाह किया था.
द्वारकापुरी पुलिस ने रोशनी की हत्या के मामले में पति सोनू और उसके भाई की तलाश शुरू कर दी है. दोनों के घर से गायब होने की वजह से पुलिस का शक भी दोनों पर ही गहरा रहा है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए गठित स्पेशल टीम ने उनके सभी संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरु कर दिया है ।

03 November, 2016

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है