Hindi News Portal
09 May, 2025
राज्य

टॉयलेट सीट का फ्लश बटन दबाते ही तेज धमाके के साथ, आग निकलने से युवक घायल हुआ

ग्रेटर नोएडा ,05 मई :उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टर-36 में एक बेहद चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मकान के बाथरूम में टॉयलेट सीट अचानक तेज धमाके के साथ फट गई। इस हादसे में उस वक्त टॉयलेट का इस्तेमाल कर रहा एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया है। घटना के पीछे सीवर लाइन में जमा हुई मीथेन गैस के कारण विस्फोट होने की गंभीर आशंका जताई जा रही है, जिसने शहर के सीवर सिस्टम की खामियों को उजागर किया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना सेक्टर-36 के मकान नंबर सी-364 में बीते शनिवार दोपहर हुई। मकान मालिक सुनील प्रधान ने बताया कि उनका 20 वर्षीय बेटा आशू नागर जो कि एक छात्र है, शनिवार दोपहर बाथरूम गया था। शौच के बाद जैसे ही उसने वेस्टर्न स्टाइल की टॉयलेट सीट का फ्लश बटन दबाया, तभी अचानक जोरदार धमाके के साथ सीट फट गई और आग की लपटें निकलनी शुरू हो गईं।
विस्फोट और आग की चपेट में आने से छात्र आशू नागर का चेहरा, हाथ, पैर और शरीर के कई हिस्से बुरी तरह झुलस गए। उसकी हालत इतनी गंभीर है कि डॉक्टरों के मुताबिक चेहरे और हाथों की त्वचा तक उतर गई है। घायल आशू को आनन-फानन में इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसे ठीक होने में लंबा समय लगने की आशंका है।
इस दर्दनाक हादसे के पीछे सीवर लाइन में बनी मीथेन गैस को मुख्य वजह माना जा रहा है। आईटीएस कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर समीर कुमार सिंह ने बताया कि सीवर सिस्टम में उचित वेंटिलेशन पाइप (गैस निकासी पाइप) न होने पर मीथेन गैस अंदर जमा होती रहती है और कहीं न कहीं से निकलने की कोशिश करती है। यह संभव है कि गैस टॉयलेट सीट या पाइपलाइन के जरिए बाथरूम में फैली हो और फ्लश के इलेक्ट्रिक स्विच या किसी अन्य उपकरण से निकली मामूली चिंगारी से उसने आग पकड़ ली, जिससे यह भीषण विस्फोट हुआ।
स्थानीय 'एक्टिव सिटीजन टीमÓ के सदस्य हरेंद्र भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा का सीवर सिस्टम पूरी तरह से जाम और खराब स्थिति में है। पहले सीवर लाइनों में वेंट पाइप लगाए जाते थे, जिससे मीथेन गैस बाहर निकल जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि पी-3 गोलचक्कर के पास की मुख्य सीवर लाइन करीब डेढ़ साल से टूटी हुई है और कई बार शिकायत के बावजूद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसे ठीक नहीं कराया है।
पीडि़त छात्र के पिता सुनील प्रधान ने भी पुष्टि की कि उनके घर से सटी सीवर लाइन लंबे समय से जाम है। उन्हें भी यही आशंका है कि इसी जाम के कारण उनके घर की सीवर लाइन में मीथेन गैस बनी और फ्लश करने के दौरान हुए स्पार्क से विस्फोट हो गया। उन्होंने बाथरूम और रसोई के बीच की शाफ्ट में लगे विंडो एसी के एग्जॉस्ट का भी जिक्र किया, जिसके पीछे ग्रीन बेल्ट है। इस घटना ने ग्रेटर नोएडा के सीवर सिस्टम के रखरखाव और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
( ऐंजसी )

06 May, 2025

टॉयलेट सीट का फ्लश बटन दबाते ही तेज धमाके के साथ, आग निकलने से युवक घायल हुआ
झुलस ने से युवक की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
शिमला की संजौली मस्जिद पूरी तरह अवैध घोषित, अब तीन नही पूरी मस्जिद गिराई जाएगी
नगर निगम की स्वीकृति, प्रस्तुत नहीं की
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या,
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 लोग गिरफ्तार किया
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या,
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 लोग गिरफ्तार किया
पहलगाम हमला से कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर्यटन उद्योग पर वार 12,000 करोड़ के कारोबार पर संकट के बादल
आतंकी वारदात ने उस विकास यात्रा पर एक गंभीर ब्रेक लगा दिया है।