Hindi News Portal
व्यापार

,सिर्फ 501 रुपए में मिल रहा है ये 8000 का स्मार्टफोन, ऐसे मिलेगा मौका

सिर्फ 501 रुपए में मिलेगा ये स्मार्टफोन
आपको रिंगिंग बेल्स का फ्रीडम 251 स्मार्टफोन तो याद होगा, अब एक ऐसा स्मार्टफोन भी आ रहा है जिसकी कीमत सिर्फ 501 रुपए होगी। भारत में ही बनने वाले ChampOne C1 नाम के इस समार्टफोन की असल लागत तो 7,999 रुपए बताई जा रही है लेकिन इसे 18 नवंबर को एक फ्लैश सेल में सिर्फ 501 रुपए में बेचा जाएगा। दो महीने पहले भी champ1india कंपनी ने ऐसी ही फ्लैश सेल की घोषणा की थी, हालांकि बाद में उसे टाल दिया गया था।
क्या करना हो गा ये फोन पाने के लिए
कंपनी ने फोन खरीदने वालों के लिए एक अनूठा ऑनलाइन तरीका निकाला है।
इसमें कस्टमर को पहले 51 रुपए का ChampOne1 क्लीन मास्टर मोबाइल ऐप खरीदना होगा। जिसे 3 नवंबर से ही खरीदा सकता है। क्लीन मास्टर ऐप में अपनी जरूरी डीटेल डालकर का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें और Confirm Order पर क्लिक करें। इसके बाद एक पेमेंट विंडो ओपन होगी, जिसमें अपना मोबाइल नंबर, ईमेल डालने के बाद क्रेडिट/डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग/वॉलेट से 51 रुपए का पेमेंट करना होगा।
कंपनी के मुताबिक केवल ऐसा करने वाले एग्जिस्टिंग कस्टमर की फ्लैश सेल में फोन खरीद पाएंगे और कोई भी प्री-बुकिंग ऑर्डर नहीं लिया जाएगा। 51 रुपए खर्च करने के बाद कस्टमर सेल में हिस्सा लेने के लिए योग्य हो जाएगा। फर्स्ट स्टेप में 51 रुपए का खर्च ChampOne क्लीन मास्टर ऐप डाउनलोड करने के लिए लिया जाएगा, 501 रुपए में इसे नहीं जोड़ा जाएगा। अगर कस्टमर 18 तारीख की फ्लैश सेल में फोन खरीदने में कामयाब हो जाता है तो 501 रुपए का ये फोन केवल कैश ऑन डिलिवरी (COD) पर ही दिया जाएगा।
अगली स्लाइड में जानिए फोन के फीचर्स...
ये हैं फोन के फीचर्स
फोन के फीचर्स की बात इसमें 5 इंच की एचडी डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन का रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा फोन में 2500 एमएएच की बैटरी लगी है। इतना ही नहीं चैम्प सी एलटीई एनेबल डुअल सिम स्मार्टफोन है और इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

 


Dailyhun

05 November, 2016

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 34% बढ़ा, ब्याज से होने वाली आमदनी में 24.5% का इजाफा
पहले वित्तीय वर्ष 2023 में 19 रुपए का लाभांश दिया था।
IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”