Hindi News Portal
लाइफस्टाइल

हिनुस्तान का "Power Boy" हजारों वोल्ट का करंट भी इसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता

सोनीपत में एक ऐसा लड़का है जो बिजली की तारों को आसानी से छू लेता है और उसे करंट भी नहीं लगता। इस लड़के की स्थिति के बारे में जो भी सुनता है वो हैरान रह जाता है और इस लड़के से मिलने के लिए पहुंच जाता है। आस पास के सभी गांवों के लिए यह लड़का एक अजूबा बन गया है। सोनिपत के एक छोटे से गांव में रहने वाले इस लड़के का नाम दीपक जांगड़ा है। इस लड़के को 11000 वोल्ट का पावरफुल करंट भी कुछ नहीं कर पाता है। दीपक अपने घर में बिजली के तारों के साथ ऐसा खेलता है जैसे मानों वो उसकी दोस्त हो। एक बार दीपक अपने घर में ही हीटर को ठीक कर रहा था। इस दौरान उसने चालू हालत में तार को पकड़ लिया लेकिन उसे करंट नहीं लगा। 16 वार्षिय दीपक इस बात को समझ नहीं पाया कि आखिर उसको करंट क्यों नहीं लगा। दीपक ने एक बार फिर से जांच करने के लिए करंट वाले तार को पकड़ा उसे दोबारा भी करंट नहीं लगा। इसके बाद दीपक ने बिजली को अपना दोस्त बना लिया। गांव की कोई भी बिजली की लाइन को वह अपने हाथों से चालू स्थिति में ही जोड़ देता है। 11000 वोल्ट की हाईटेशन की तारों से बिजली शहरों में वितरित की जाती है। इन तारों में इतना करंट फ्लो होता है जिससे की यह तार पांच मीटर दूर की चीज को भी अपनी ओर खींच लेती है।
2700 वोल्ट में व्यक्ति की हो जाती है मृत्यु
जानकारों ने बताया कि एक सामान्य मनुष्य 2700 वोल्ट की बिजली के करंट को सहन नहीं कर पाता है। इतनी बिजली से किसी भी व्यक्ति की आसानी से मृत्यु हो सकती है। लेकिन दीपक को 11000 वोल्ट पर भी करंट न महसूस होना एक अचंभे की बात है।

 

08 November, 2016

कम उम्र में ही त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी : हिना खान
हिना अक्सर सोशल मीडिया पर वर्कआउट रूटीन और स्किनकेयर टिप्स शेयर करते
पंजाब में बेटी के लिए लुटेरों से भिड़ गई मां, जान बचाकर भागे लुटेरे
अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया
नारायण मूर्ति ने 4 महीने के पोते को 240 करोड़ रुपए से अधिक के इंफोसिस शेयर गिफ्ट किए
नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा-दादी बने,
अनंत अंबानी की बेशकीमती घड़ी देखकर मार्क जुकरबर्ग हैरान हुए
अन्ंत ने जो घड़ी पहनी है, वह Richard Mille की है,
पिता ने आईएएस बनी बेटी को आईपीएस दामाद के साथ हेलीकॉप्टर से विदाई की , दोनों यूपी में हैं तैनात
साल 2017 में हरियाणा के रोहतक से एमबीबीएस पूरी कर ली,