Hindi News Portal
अपराध

नक्सलियों की कमर, टूटी जंगलों में छुपाया करोड़ों का कैश बना कागज का टुकड़ा हुआ

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कालाधन रोकने को लेकर बड़े नोटों को बंद करने की सर्जिकल स्ट्राइक ने कई जगह असर डाले हैं। आतंकवाद के साथ नक्सल का भी अर्थतंत्र पर चोट करने में मदद मिली है। सूत्र बता रहे हैं कि झारखंड, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के नक्सली इलाकों में जंगलों में छुपाए करोड़ों के कैश कागज के टुकड़े हो जाने से नक्सली खासे परेशान हैं। अब कालेधन को सफेद करने के लिए नक्सली मदददार अमीरों से संपर्क करने में जुटे हैं। मगर पुलिस और खुफिया एजेंसियों की पहरेदारी से अमीर भी औकात से ज्यादा नकदी बैंकों में जमा करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।
रांची में नक्सलियों का 30 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने पहुंचे युवक को खुफिया सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इससे साफ पता चलता है कि नक्सलियों के कैंप में किस तरह से मोदी के फैसले ने तबाही मचाई है। अगर वे करोड़ों का कैश नई नोटों में नहीं भुना पाएंगे तो फिर कई महीने तक अपनी गुजारा मुश्किल हो जाएगा।
नक्सलियों के कमांडर को टीम के खर्च के लिए फंडिंग होती है। हर कमांडर यह पैसा दो से तीन महीने का एडवांस रखता है। जिससे हथियारों की खरीद के साथ खाने-पीने के साजोसामान जुटाने के काम आते हैं। यह पैसा नक्सली या तो घने जंगलों में गड्ढे खोदकर बाॉक्स में रखकर गाड़ देते हैं या फिर इसके लिए बनाए गए बंकरों में रखी तिजोरियों में रखते हैं। सूत्र बताते हैं कि पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट बंद होने से करोड़ों के कैश कागज के टुकड़े बन गए। यही वजह है कि नक्सली सदमे में हैं।

 

15 November, 2016

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है