Hindi News Portal
मनोरंजन

बाहुबली' के निर्माताओं के यहां छापा, मिले 60 करोड़ के नोट

हैदराबाद ; साल 2015 की 650 करोड़ का कारोबार करने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' के निर्माताओं के हैदराबाद स्थित घरों में शुक्रवार को छापा पड़ा. फिल्म के निर्माता शोबु यारलागड्डा और प्रसाद देवीनेनी के ऑफिस और घरों में छापे मारे गए, उनके यहां कथित रूप से 500 और 1000 के करीब 60 करोड़ के नोट रखे गए थे. कालेधन पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोटों का चलन बंद कर दिया गया है.
तेलुगू प्रोड्यूसर-डायरेक्टर तम्मारेडी भारद्वाज ने इनकम टैक्स विभाग के इस कदम की निंदा करते हुए कहा है कि इनकम टैक्स विभाग की ओर से प्रोड्यूसर को शि‍कार बनाया गया है. यहां तक कि इंडस्ट्री में कोई भी प्रोड्यूसर इस तरह‍ के गैर कानूनी कार्यों में शामिल नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि प्रोड्यूर्स सभी डॉक्यूमेंट्स को मेंटेन करके रखते हैं.'
साल 2015 में आई 'बाहुबली' तेलुगु और तमिल में एक साथ रिलीज हुई थी और भारत की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 650 करोड़ का कारोबार किया था. फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया था. फिल्म का सीक्वल अगले साल अप्रैल में रिलीज होगा, जिसके डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स पहले ही करोड़ों में बिक चुके हैं.
छापा फिल्म के प्रोड्यूसर- सोभू यरलागद्दा और प्रसाद देवीनेनी के ऑफिस पर मारा गया है. उल्लेखनीय है कि एसएस राजमौली निर्देशित यह फिल्म भारत की अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म है. फिल्म से राजमौली और अभिनेता प्रभाष को काफी सराहना मिली है. इसकी अगली कड़ी यानी 'बाहुबली-2' का हाल ही में फर्स्ट लुक जारी हुआ था जो अप्रैल में रिलीज होने की संभावना है.

17 November, 2016

लिव-इन में रहने वाले यू ट्यूबर्स ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया
IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।