Hindi News Portal
मनोरंजन

अब पाकिस्तान मै ईरानी फिल्में दिखाकर मनोरंजन उद्योग को बचाने का प्रयास

गौरतलब है कि 18 सितंबर को जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में एक सैन्य अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले के कारण पाकिस्तान और भारत के रिश्तों में खराबी आ गई. भारत ने हमले में पाकिस्तान का हाथ बताया है, जिसके बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को प्रतिबंधित करने की मांग के मद्देनजर पाकिस्तानी सिनेमाघरों ने भी भारतीय फिल्में नहीं प्रदर्शित करने का ऐलान कर दिया.
इससे पाकिस्तान के मनोरंजन उद्योग की अर्थव्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई. ईरानी फिल्मों के जरिए देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है. 'डॉन ऑनलाइन' के मुताबिक, पाकिस्तानी वितरकों ने फिल्मों के आयात के लिए ईरान और तुर्की से औपचारिक तौर पर संपर्क करना शुरू कर दिया है.
'पाकिस्तान नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर फोक एंड ट्रेडिशनल हेरिटेज' (लोक वर्षा) की कार्यकारी निदेशक फौजिया सईद ने इससे पहले बताया था कि ईरानी फिल्में पाकिस्तानी समाज के बेहद करीब हैं और देश के सिनेमाघरों में दिखाए जाने के लिए उपयुक्त हैं.
सईद के मुताबिक, 'ईरानी फिल्में दुनियाभर में सराही गई हैं और पाकिस्तान में उनके प्रदर्शन को प्रोत्साहित करना चाहिए.'पकिस्तान के सिनेपैक्स सिनेमा के विपणन महाप्रबंधक मोहसिन यासीन ने भी कहा कि वे सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए उपयुक्त ईरानी फिल्मों के साथ प्रयोग करना पसंद करेंगे.
पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पेमरा) ने भारत की तरह अक्टूबर में पाकिस्तान में प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों को सीमित कर एक निश्चित समय में दिखाना शुरू कर दिया.

19 November, 2016

लिव-इन में रहने वाले यू ट्यूबर्स ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया
IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।