Hindi News Portal
खेल

बैडमिंटन: सिंधु ने चीनी खिलाड़ी को हरा किया चाइना ओपन पर कब्जा

फुझोउ: चाइना ओपन के फाइनल में रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता पीवी सिंधु ने चीनी खिलाड़ी को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। चीन के फुझोउ में चल रही 7 लाख अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता के फाइनल में सिंधु ने चीन की सुन यू को एक घंटा 9 मिनट तक चले मुकाबले में 21-11, 17-21, 21-11 से हरा दिया। पीवी सिंधु की यह पहली सुपर सीरीज खिताबी जीत है।
सिंधु के लिए इस मैच की शुरुआत शानदार रही और पहले गेम में उन्होंने जल्दी ही बढ़त बना ली। इस गेम में उन्होंने अपनी चीनी प्रतिद्वंदी को कई बार गलती करने पर मजबूर किया। अंतत: सिंधु ने सिर्फ 17 मिनट में 21-11 से पहला गेम आसानी से अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में चीनी खिलाड़ी ने सिंधु को कड़ी टक्कर दी और एक समय स्कोर 7-7 से बराबरी पर रहा। लेकिन अंत में बाजी सुन यू के नाम रही और उन्होंने 29 मिनट तक चले दूसरे गेम को 21-17 से जीत लिया।
तीसरे और निर्णायक गेम में शुरुआत में भी कड़ी टक्कर देखने को मिली। सिंधू और सुन यू 6-6 के स्कोर पर बराबरी पर थी। सिंधू ने इसके बाद कुछ दमदार रिटर्न्स की बदौलत 10-6 की बढ़त बनाई। सुन यू ने सिंधू की गलतियों का फायदा उठाकर स्कोर 8-10 किया। लेकिन आगे चलकर सुन यू ने कुछ गलतियां की जिसका फायदा उठाकर सिंधू ने स्कोर 19-11 कर दिया। सिंधू ने उस समय मैच पॉइंट हासिल जब सुन यू ने रिटर्न को लंबा समझकर छोड़ दिया लेकिन यह बैक लाइन को छू गया।सिंधू ने इसके बाद अगला पॉइंट जीतकर गेम, मैच और खिताब अपने नाम किया। साइना नेहवाल ने 2014 में चीन ओपन का खिताब जीता था जबकि पिछले साल उपविजेता रही थी। सिंधू पिछले साल डेनमार्क ओपन में पहली बार सुपर सीरीज टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी लेकिन वहां उन्हें चीन की ली शुएरूई के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

 

http://www.khabarindiatv.com/

21 November, 2016

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल