Hindi News Portal
अपराध

मां-बाप ने 13 साल की मासूम बच्ची को देह व्यापार में उतारा,

अहमदाबाद; पुलिस ने गुरुवार को 13 साल की एक मासूम को देह व्यापार के धंधे से मुक्त कराया। आरोप है कि उसके साथ आठ लोगों ने गैंगरेप किया है जिनमें चार एक यूनिवर्सिटी के छात्र भी हैं। पुलिस ने बताया कि लड़की ने अपने परिजनों पर ही वेश्यावृत्ति में धकेलने का आरोप लाया है।
मामले की जांच कर रही पुलिस ने अब तक 9 लोगों को हिरासत में लिया है, इसमें उसके माता-पिता भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, अहमदाबाद जिले के ढोल्का टाउन के एक गांव से लड़की को मुक्त कराया गया है जहां उसके माता पिता ने कथित तौर पर उसे ग्राहक के पास भेजा था। मूलरूप से पंजाब का ये परिवार दिल्ली में रहता है और आशंका है कि वेश्यावृत्ति के रैकेट का हिस्सा है जो एक स्थान से दूसरे स्थान जाता रहता है।
पुलिस ने बताया कि 21 नवंबर को लड़की के परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी और बताया कि वह 14 नवंबर से लापता है। पुलिस को शुरुआत से ही परिजनों की बातों पर संदेह था। पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार कर लिया के वे जबरन अपनी बेटी से देह व्यापार करवा रहे थे और 14 नवंबर को बेटी को एक ग्राहक के पास भेजा था। जोन-6 की डीसीपी विधि चौधरी ने बताया, 'कई जगहों से मिली सूचना के आधार पर हमने छापेमारी की और लड़की को बरामद कर लिया।'
पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया, '14 नवंबर को वहां आठ लोग थे। उन्होंने तीन घंटे तक मेरे साथ जबरदस्ती की।' पुलिस ने जांच में पाया कि आठ आरोपियों से चार एक यूनिवर्सिटी के छात्र हैं और बीएससी कर रहे हैं। पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने कहा, 'जब हम लड़की को थाने लेकर आए और माता-पिता के सामने ले गए तो उसने कहा कि वह उनसे मिलना नहीं चाहती। उसने उन्हें डंडे मारने के लिए कहा। उसके माता-पिता ने 6वीं कक्षा के बाद उसकी पढ़ाई बंद करा दी थी और वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया।'
पुलिस ने बताया कि लड़की बीते तीन महीनों से इस गंदे धंधे में थी। डीसीपी ने कहा, 'उसके माता-पिता वेश्यावृत्ति के रैकेट का हिस्सा थे जो एक जगह से दूसरी जगह जाकर यह काम करता है। दिल्ली के अलावा वे जयपुर और अन्य राज्यों में भी लड़की को लेकर गए।' मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में कम से कम तीन से चार एजेंट शामिल हैं। इनमें से एक आरोपी कई सालों बाद जेल से बाहर आया है।

25 November, 2016

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है