Hindi News Portal
व्यापार

पतंजलि समूह ने नेपाल में की फैक्ट्री की शुरुआत

काठमांडू। योगगुरु स्वामी रामदेव के पंतजलि समूह ने गुरुवार को नेपाल में अपने नए कारखाने की शुरुआत की। इसकी शुरुआत तेजी से बढ़ रही उपभोक्ता वस्तुओं (FMCG) के उत्पादन और अपने व्यापार को सीमा पार बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। पतंजलि ने इस नए उद्यम पतंजलि आयुर्वेद प्राइवेट लिमिटेड नेपाल में 1.6 अरब रुपये से ज्यादा राशि निवेश की है।
नेपाल के राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने दक्षिणी नेपाल के बारा में इस कारखाने का एक समारोह में उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, "नेपाल जैवविविधता से संपन्न है। यहां उत्पन्न होने वाली औषधियों को संरक्षित करने की जरूरत है।" उन्होंने कहा कि उद्योग की स्थापना से भारत-नेपाल के पुराने संबंधों को मजबूत बनाने और देश में रोजगार के अवसरों पैदा करने में सहायक होंगे।
इस दौरान बाबा रामदेव और उनके निकट सहयोगी आचार्य बालकृष्ण और दूसरे लोग भी मौजूद रहे। राष्ट्रपति भंडारी ने योगगुरु रामदेव और बालकृष्ण का लोगों को स्वस्थ जीवन के लिए योग के प्रति जागरूक करने के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

यह उद्यम नेपाली व्यापारी उपेंद्र महतो और पतंजलि योगपीठ द्वारा संयुक्त रूप से 1.6 अरब रुपये के निवेश से स्थापित किया गया है। इसका संचालन आठ महीने पहले शुरू किया गया। इसमें खाद्य एवं सौंदर्य उत्पादों सहित 55 प्रकार के जरूरी उत्पाद निर्मित किए जाएंगे। इसके लिए कुल 90 प्रतिशत कच्चे माल और रसायन का आयात भारत से किया जाएगा।

 

25 November, 2016

IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”
वैट की ऊंची दरों के विरोध में रविवार से 3 दिन पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया ऐलान
पिछले सात वर्षों से डीलरों के कमीशन में कोई वृद्धि नहीं हुई है