Hindi News Portal
अपराध

तेज रफ्तार ट्रक ने साईकिल सवार को कुचला, मौत

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि साईकिल सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना से नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया जिससे हाईवे पर घंटों तक वाहनों की आवाजाही ठप्प रही। पुलिस की समझाइश के बाद जाम को हटाया जा सका।
जानकारी अनुसार कोलारस थाने के लुकवास गांव में रहने वाले समंदर सिंह सोमवार सुबह अपनी साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आया एक तेज रफ्तार ट्रक उन्हें रौंदता हुआ चला गया। ट्रक की चपेट में आए समंदर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जैसे ही घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को लगी वे भीड़ के साथ मौके पर पहुंच गए और आरोपी ड्रायवर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची लुकवास थाना पुलिस ने परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं मानें। घंटो तक मृतक के परिजनों ने हाइवे पर जाम लगाकर हंगामा किया, इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया। आखिरकार पुलिस ने हंगामा कर रहे मृतक के परिजनों को ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी को लेकर ठोस कदम उठाए जाने आश्वासन मिलने के बाद ही परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौप दिया।

29 November, 2016

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है