Hindi News Portal
खेल

इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट में भारतीय टीम ने रचा इतिहास

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने एक अनोखा इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम के 7वें, 8वें और 9वें नंबर के बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। भारतीय क्रिकेट के 84 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।
84 साल की भारत के क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम ने अब तक कुल 505 टेस्ट मैच खेले हैं। ऐसा पहली बार हुआ है, जब इन क्रमों पर उतरे तीनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। सातवें नंबर पर अश्विन ने 72, 8वें नंबर पर उतरे रवींद्र जडेजा ने 90 रन और नौवें नंबर पर आए जयंत यादव ने भी 55 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया। जयंत यादव के टेस्ट करियर का यह पहला अर्धशतक है।
अश्विन ने भारत में पूरे किए 1000 टेस्ट रन
इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट के तीसरे दिन आर. अश्विन ने 72 रन की पारी के दौरान भारतीय धरती पर टेस्ट क्रिकेट में अपने 1 हजार रन पूरे कर लिए। उन्होंने भारत में 25 टेस्ट मैचों की 31 पारियों में अबतक 1017 रन बनाए हैं, जिनमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। इसके साथ ही अश्विन 500 से ज्यादा रन और 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के 7वें क्रिकेटर बन गए। अश्विन ने 33 साल बाद भारत के लिए यह कारनामा किया। उन्होंने 2016 में अब तक 10 टेस्ट मैचों में 545 रन बनाए हैं और 56 विकेट चटकाए हैं।
अश्विन से पहले भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में दो बार यह कारनामा किया है। कपिल देव ने वर्ष 1979 में 17 टेस्ट मैच खेलकर 619 रन बनाए थे और 74 विकेट लिए थे। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इसके बाद 1983 में एक बार फिर यह उपलब्धि दोहराई और 18 टेस्ट मैचों में 576 रन बनाए तथा 75 विकेट झटके। यदि स्पिनरों की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन यह कारनामा करने वाले विश्व के दूसरे स्पिनर हैं। उनसे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और शानदार स्पिनर रहे डेनियल विटोरी ने यह उपलब्धि हासिल की थी। वैसे विश्व क्रिकेट में टेस्ट मैचों में एक कैलेंडर वर्ष में 500 या उससे अधिक रन और 50 या उससे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड सबसे पहले इंग्लैंड के महान आलराउंडर इयान बॉथम ने किया था। उन्होंने साल 1978 में 12 टेस्ट मैचों में 597 रन बनाए और 66 विकेट चटकाए थे

29 November, 2016

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल