Hindi News Portal
खेल

तीसरे टेस्ट में भारत की 8 विकेट से शानदार जीत

मोहाली ;भारत और इंग्लैंड के बीच मोहाली में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत ने आठ विकेट से जीत हासिल कर ली है.चौथे दिन भारत को जीत के लिए 103 रनों की ज़रुरत थी जो उसने बहुत ही आसानी के साथ केवल दो विकेट खोकर बना लिए. मैच ख़त्म होने के समय पार्थिव पटेल 67 और कप्ताान विराट कोहली छह रन बनाकर क्रीज़ पर थे. इससे पहले मंगलवार को ही इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 78 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया, और चाय से पहले इंग्लैंड की पूरी टीम 236 रन पर पैवेलियन लौट गई. सोमवार को खेल ख़त्म होते समय रूट 36 रन बनाकर और बैटी शून्य के स्कोर पर खेल रहे थे. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 283 रन और भारत ने 417 रन बनाए थे. इसके पहले राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट ड्रा हो गया था तो विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 246 रन से मात दी थी.
भारत की जीत के हीरो रहे हैं रवींद्र जडेजा, जिन्होंने न सिर्फ़ बल्ले से बल्कि गेंद से भी कमाल दिखाया है. इंग्लैंड की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने दो विकेट लिए और भारत की पहली पारी में सर्वाधिक 90 रन बनाए. पिछले कुछ समय से अपने प्रदर्शन को लेकर जूझ रहे रवींद्र जडेजा के लिए मोहाली टेस्ट काफ़ी राहत देने वाला साबित हुआ है. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले दो टेस्ट मैचों में जडेजा ने छह विकेट तो लिए लेकिन बल्ले से वे कोई ख़ास कमाल नहीं कर पाए. पहले टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में कुल 44 रन बनाए थे, जबकि दूसरे टेस्ट में उन्होंने सिर्फ़ 14 रन ही बनाए थे.

29 November, 2016

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल