Hindi News Portal
अपराध

अमरीकी महिला से टूर एवं ट्रैवल के कर्मचारियों ने किया दुष्कर्म पर विदेश मंत्रालय हुआ सख्त

नई दिल्ली: भारत घूमने आई एक अमरीकी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में विदेश मंत्रालय ने कड़ा रुख अपनाया है। सुषमा ने इस बारे वाशिंगटन स्थित भारतीय राजदूत नवतेज सरना से बात की है व उनसे पीड़िता से संपर्क कर उसे यह भरोसा दिलाने के लिए कहा है कि उसे न्याय मिलेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सुषमा ने इस बारे में दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से भी बात की और उनसे पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने को कहा है। सुषमा ने आज ट्विटर पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अमरीका में भारत के राजदूत से कहा है कि वह पीड़िता से संपर्क करें और उसे इस बात का भरोसा दिलाएं कि दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा।’’ वहीं दिल्ली पुलिस ने एक एन.जी.ओ. की इस शिकायत पर आज प्राथमिकी दर्ज की। आरोप है कि 5 व्यक्ति टूर एवं ट्रैवल संबंधी काम के बहाने से महिला के कमरे में दाखिल हुए और उन्होंने उससे बलात्कार किया।

04 December, 2016

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है