Hindi News Portal
मनोरंजन

B'DAY SPL: ड्रीम गर्ल से पहले मीना कुमारी पर फिदा थे ;धर्मेंद्र

बॉलीवुड के सबसे मशहूर एक्टर्स में शुमार धर्मेंद्र अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 8 दिसंबर 1935 में पंजाब के कपूरथला में हुआ था। टाइम्स मैगजीन उन्हें दुनिया के 10 सबसे हैंडसम एक्टर्स में शामिल कर चुकी है। उन्हें बॉलीवुड का ही-मैन भी कहा जाता रहा जबकि मशहूर एक्ट्रेस और अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन उनकी खूबसूरती से प्रभावित होकर उन्हें ग्रीक गॉड मानती थीं। धर्मेंद्र की तारीफ करने वालों की फेहरिस्त बहुत लंबी है। एक्टर दिलीप कुमार ने यहां तक कह दिया था कि वह अगले जन्म में धर्मेंद्र जैसी शख्सियत बनना चाहते हैं। धर्मेंद्र का असली नाम धरम सिंह देओल है।
धर्मेंद्र पहलवानी के जबरदस्त शौकीन थे। धर्मेंद्र एक्टर सनी और बॉबी देओल के पिता हैं। उन्होंने 2004 से 2009 तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तरफ से बीकानेर के सांसद रहे। उन्हें राजनीति रास नहीं आई।
रेलवे में क्लर्क रह चुके हैं धर्मेंद्र
मशहूर एक्ट्रेस सुरैया के धर्मेंद्र इतने दीवाने थे कि उनकी फिल्म 'दिल्लगी' (1949) को उन्होंने 40 बार देखा। वह मीलो पैदल चलकर सिनेमा हॉल जाते थे। उन्होंने सिर्फ हाईस्कूल तक ही पढ़ाई की थी। फिल्मों में आने से पहले धर्मेंद्र रेलवे में क्लर्क थे। सवा सौ रुपये महीना उनकी तनख्वाह थी। 19 साल की उम्र में ही उनकी शादी प्रकाश कौर से हो गई।
ड्रीम गर्ल से पहले मीना कुमारी पर थे फिदा धर्मेंद्र
धर्मेंद्र को फिल्म 'फूल और पत्थर' से पहचान मिली। यह उनके करियर की पहली हिट फिल्म थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी नजदीकियां मीना कुमारी के साथ बढ़ी और वह शायरी करने के शौकीन हो गए। हालांकि, मीना कुमारी के साथ उनका रिश्ता लंबा नहीं चला।
हेमा से ऐसे बढ़ी नजदीकी
धर्मेंद्र ने 'ड्रीम गर्ल', 'शोले', और 'रजिया सुल्ताना' जैसी फिल्मों में बेहद हेमा मालिनी के साथ काम किया और इसी दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। हेमा की फैमिली साउथ इंडियन फैमिली इस प्यार से बिल्कुल खुश नहीं थी। एक तो धर्मेंद्र पंजाबी थे दूसरा वह पहले से ही शादीशुदा थे। इस वजह से उन्हें हेमा से चोरी छिपे मिलना पड़ता था। हेमा के साथ रोमांस के लिए धर्मेंद्र कई बार कैमरामैन को रिश्वत भी दिया करते थे। आखिरकार 1981 में एक्टर ने इस्लाम धर्म अपनाकर दिलावर खान के नाम से हेमा संग शादी रचा ली। एशा देओल और आहना देओल दोनों की बेटियां हैं।
ऐसे मिला फिल्मों में मौका
नई प्रतिभाओं की तलाश के लिए फिल्मफेयर की तरफ से आयोजित टैलेंट हंट प्रतियोगिता में धर्मेंद्र विजेता बन कर बाजी मार ले गए। टैलेंट हंट जीतने के बाद भी धर्मेंद्र ने कड़ा संघर्ष किया। कई बार वह चने खाकर बेंच पर सो जाते और कभी-कभी तो चना भी नसीब नहीं होता। वह अपने एक दोस्त के साथ जुहू में रहा करते थे। एक बार भूख से परेशान धर्मेंद्र ने अपने दोस्त के मेज पर रखे ईसबगोल का पैकेट देखा तो उन्होंने पूरा ईसबगोल ही खा लिया। तबीयत खराब होने पर उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया। निर्माता-निर्देशक धर्मेंद्र को पहलवानी में हाथ आजमाने का सलाह देकर अपने दफ्तर से उन्हें चलता कर देते। इसी दौरान आकर्षक धर्मेंद्र अर्जुन हिंगोरानी को भा गए। उन्हें महज 51 रुपये देकर फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' (1960) में एक्ट्रेस कुमकुम के साथ हीरो की भूमिका के लिए साइन कर लिया गय यह फिल्म कुछ खास नहीं चली।

08 December, 2016

लिव-इन में रहने वाले यू ट्यूबर्स ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया
IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।