Hindi News Portal
धर्म

««« आज का पंचांग »»»

सुप्रभातम् 🌞
««« आज का पंचांग »»»
कलियुगाब्द.................5118
विक्रम संवत्...............2073
शक संवत्..................1938
मास......................मार्गशीर्ष
पक्ष...........................शुक्ल
तिथी........................दशमी
रात्रि 10.28 पर्यंत पश्चात एकादशी
रवि......................दक्षिणायन
सूर्योदय............06.56.22 पर
सूर्यास्त............05.42.35 पर
तिथि स्वामी..................धर्म
नित्यदेवी............महावज्रेश्वरी
नक्षत्र................उत्तराभाद्रपद
प्रातः 10.12 पर्यंत पश्चात रेवती
योग......................व्यतिपात
रात्रि 08.29 पर्यंत पश्चात वरियान
करण........................तैतिल
प्रातः 11.37 पर्यंत पश्चात गरज
ऋतु..........................हेमंत
दिन.......................शुक्रवार

🇬🇧 आंग्ल मतानुसार :-
09 दिसम्बर सन 2016 ईस्वी ।

☸ शुभ अंक...............9
🔯 शुभ रंग........आसमानी

👁‍🗨 राहुकाल :-
प्रात: 10.58 से 12.18 तक ।

🚦 दिशाशूल :-
पश्चिमदिशा - यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।

✡ चौघडिया :-
प्रात: 08.18 से 09.38 तक लाभ
प्रात: 09.38 से 10.58 तक अमृत
दोप. 12.18 से 01.38 तक शुभ
सायं 04.18 से 05.38 तक चंचल
रात्रि 08.58 से 10.38 तक लाभ ।

🎶 आज का मंत्र :-
।।ॐ हृदयाय नम: ।।

📢 संस्कृत सुभाषितानि --
अष्टादशोऽध्यायः - मोक्षसंन्यासयोग :-
अध्येष्यते च य इमं
धर्म्यं संवादमावयोः ।
ज्ञानयज्ञेन तेनाहमिष्टः
स्यामिति मे मतिः ॥१८- ७०॥
अर्थात --
जो पुरुष इस धर्ममय हम दोनों के संवाद रूप गीताशास्त्र को पढ़ेगा, उसके द्वारा भी मैं ज्ञानयज्ञ से पूजित होऊँगा- ऐसा मेरा मत है॥70॥

🍃 आरोग्यं :-
अर्जुन से लाभ.....
✏- अर्जुन छाल को दूध् में पीसकर मधु मिलाकर सेवन करने से रक्तातिसार मिटता है।

✏- अर्जुन छाल एवं गंगेरण समभाग लेकर व आधा भाग एरण्ड बीज चूर्ण प्रतिदिन प्रातः सांयकाल बकरी के दूध् में डालकर ;लगभग ५ ग्राम चूर्णद्ध पकायें। ठण्डा होने पर विषम मात्राा ;१-३ या ३-१द्ध में घृत मध्ु मिलाकर पिलाने से क्षय रोग मिटता है।

✏- त्वक चूर्ण, अर्जुनत्वक चूर्ण एवं चावलों का चूर्ण सेवन करने से कुष्ठ में लाभ होता है व समस्त प्रकार के त्वचागत रोग मिटते है।

✏- भृंगराज एवं अर्जुनक्षार दही के पानी के साथ सेवन करने से संग्रहणी में लाभ होता है।

✏- उडद के आटे में अर्जुन छाल चूर्ण मिलाकर घृत में सेंक कर भैंस के दूध् में पकाकर सेवन करने से भस्मक तीक्ष्णाग्निद्ध मिटती है।

✏- २ ग्राम अर्जुन त्वक चूर्ण, २ ग्राम कडुवा इन्द्र जौ चूर्ण मिलाकर शीतल जल से सेवन करने से तीव्र अतिसार मिटता है।

⚜ आज का राशिफल :-

🐏 राशि फलादेश मेष :-
प्रतिष्ठित व्यक्तियों से भेंट का लाभ भविष्य में मिलेगा। नौकरी, राज्यपक्ष में अपेक्षित सुधार होगा। लाभप्रद कार्य, स्थिति बनेगी।

🐂 राशि फलादेश वृष :-
भरोसे में कार्य नहीं होंगे। कार्यकुशलता बढ़ा पाएंगे। सरकारी कार्यों से धन लाभ होने के योग हैं। रचनात्मक कामों का प्रतिफल मिलेगा।

👫 राशि फलादेश मिथुन :-
आर्थिक विवाद समय पर सुलझा सकेंगे। पारिवारिक स्थितियाँ पक्षधर रहेंगी। संतान से असंतोष हो सकता है। व्यापार अच्छा चलेगा।

🦀 राशि फलादेश कर्क :-
कुछ मामलों में स्वयं को साहस करना होगा। व्यापारिक प्रतियोगिता में आपकी विजय के आसार बनेंगे। खान-पान में लापरवाही नहीं बरतें।

🦁 राशि फलादेश सिंह :-
मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा के अवसर आएंगे। आमदनी में सुधार होगा। व्यापारिक स्थायित्व बढ़ेगा। जोखिम के कामों से दूर रहें।

👸🏻 राशि फलादेश कन्या :-
जीवनसाथी को सम्मान मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। मांगलिक उत्सवों में भाग लेंगे। नौकरी में ऐच्छिक स्थानांतरण, पदोन्नति के योग हैं।

⚖ राशि फलादेश तुला :-
जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा। अध्ययन में रुचि बढ़ेगी। समस्याओं का हल ढूँढ सकेंगे। कर्ज लेने की प्रवृत्ति का त्याग करें।

🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
मानसिक-वैचारिक श्रेष्ठता रहेगी। आर्थिक स्थितियाँ विशेष लाभप्रद बन पाएंगी। व्यर्थ लोभ-लालच नहीं रखें। रोजगार में अपने कार्य को महत्व देंगे।

🏹 राशि फलादेश धनु :-
परिवार में धार्मिक, मांगलिक कार्य हो सकते हैं। सोच-विचार के अनुरूप स्थितियाँ रह पाएंगी। व्यावसायिक प्रयास सफल होने के आसार हैं।

🐊 राशि फलादेश मकर :-
दांपत्य जीवन संतोषप्रद रहेगा। महत्वपूर्ण काम समय पर पूरे हो पाएंगे। कामकाज की अधिकता से तनाव बढ़ेगा। व्यावहारिक परेशानियाँ रहेंगी।

🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
अपने कामों के प्रति सजगता रखना आवश्यक है। छोटी-बड़ी तात्कालिक समस्याएं विचलित रखेंगी। नए कार्यों की योजना बनेगी।

🐬 राशि फलादेश मीन :-
व्यापारिक असंतोष रहेगा। सहयोग, मार्गदर्शन नहीं मिल पाएगा। अर्थ संबंधी विवाद हो सकते हैं। क्रोध-चिड़चिड़ाहट से कार्य नहीं करें।

☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।

।। 🐚 शुभम भवतु 🐚 ।।

09 December, 2016

अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।
अयोध्या ने वेटिकन और मक्का का रिकार्ड तोड़ा, 48 दिन में 1 करोड़ रामभक्तों ने श्रीराम लला के दर्शन किए ।
रोजाना 2 लाख श्रद्धालु अयोध्या आकर श्री राम लला के दर्शऩ कर रहे हैं