Hindi News Portal
लाइफस्टाइल

सैलून में बाल धुलवाना क़ितना ख़तरनाक?

क्या सैलून में बाल धुलवाना स्ट्रोक की वजह बन सकता है?  ब्रिटेन के एक सैलून में हेयर वॉश के बाद स्ट्रोक का शिकार हुए एक व्यक्ति को सैलून ने समझौते के तहत 90 हज़ार पाउंड चुकाए.
डॉक्टरों का कहना है कि ये 'ब्यूटी पार्लर सिंड्रोम' का मामला हो सकता है.
ऐसी स्थिति तब पैदा होती है जबकि गर्दन को ज़रुरत से ज्यादा खींचा जाता है. इससे धमनियों को नुक़सान हो सकता है. इस वजह से ख़ून का थक्का जम सकता है और ये स्ट्रोक की वजह बन सकता है.
45 साल के डेव टायलर ने डेली मेल को जानकारी दी कि ब्राइटन में एक सैलून से लौटने के दो दिन बाद उन्हें सिरदर्द रहने लगा और वो एक बिज़नेस मीटिंग के दौरान गश खाकर गिर पड़े.
उन्हें लगा कि उनका जिस्म सुन्न पड़ गया है.
उन्हें तीन महीने तक अस्पताल में रहना पड़ा. उन्होंने छड़ी के सहारे चलना सीखा. वो अब तक ड्राइव नहीं कर पाते हैं और कई बार दर्द महसूस करते हैं.
इस मामले में सैलून के साथ उनका कोर्ट के बाहर समझौता हुआ और फरवरी में सैलून ने उन्हें 90 हज़ार पाउंड दिए.
स्ट्रोक एसोसिएशन की एलेक्सिस वायरोनी कहती हैं कि अगर गर्दन से दिमाग़ की ओर जाने वाली धमनी को नुक़सान होता है तो खून के थक्के जम सकते हैं और ये स्ट्रोक की वजह बन सकती है.
वो कहती हैं, "इसकी संभावना बहुत कम है कि कुर्सी पर बैठकर बाल धोने के लिए गर्दन झुकाने से इस तरह की दिक्क़त हो लेकिन बाल धोने और स्ट्रोक के बीच कोई स्पष्ट संबंध नहीं जाहिर नहीं हो सका है."
यूनिवर्सिटी ऑफ मेनचेस्टर में स्ट्रोक मेडिसिन की प्रोफ़ेसर पिपा टायरेल कहती हैं कि गर्दन में इस तरह की चोट आमतौर पर सड़क हादसों, स्कीइंग, डाइविंग या फिर बंजी जंपिंग के दौरान लगती है.
वो कहती हैं कि गर्दन में दिक्क़त की वजह से स्ट्रोक किसी भी उम्र में आ सकता है. अगर कोई सिरदर्द और गर्दन में एक तरफ़ दर्द से परेशान है तो उसे डॉक्टरों की सलाह लेनी चाहिए.
साल 1997 में मेडिकल जर्नल 'लैंसेट' ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसमें जानकारी दी गई थी कि 42 साल की एक महिला को बाल धोने के बाद स्ट्रोक आया.
इस मामले में डॉक्टरों ने हेयर ड्रेसरों को सलाह दी कि गर्दन को ज्यादा झुकाने से बचाने के लिए वो कुशन का इस्तेमाल करें.
साल 2000 में हुए एक अध्ययन के आधार पर अमरीकी डॉक्टरों ने सलाह दी कि जिन लोगों को दर्द या चक्कर आने की शिकायत रहती है, उन्हें सैलून के सिंक में बाल धुलवाते वक्त सावधान रहना चाहिए.
इसी साल कैलिफोर्निया में 48 साल की एक महिला ने हल्का स्ट्रोक आने के बाद उस सैलून पर केस किया, जहां उसने अपने बाल धुलवाए थे.

15 December, 2016

कम उम्र में ही त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी : हिना खान
हिना अक्सर सोशल मीडिया पर वर्कआउट रूटीन और स्किनकेयर टिप्स शेयर करते
पंजाब में बेटी के लिए लुटेरों से भिड़ गई मां, जान बचाकर भागे लुटेरे
अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया
नारायण मूर्ति ने 4 महीने के पोते को 240 करोड़ रुपए से अधिक के इंफोसिस शेयर गिफ्ट किए
नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा-दादी बने,
अनंत अंबानी की बेशकीमती घड़ी देखकर मार्क जुकरबर्ग हैरान हुए
अन्ंत ने जो घड़ी पहनी है, वह Richard Mille की है,
पिता ने आईएएस बनी बेटी को आईपीएस दामाद के साथ हेलीकॉप्टर से विदाई की , दोनों यूपी में हैं तैनात
साल 2017 में हरियाणा के रोहतक से एमबीबीएस पूरी कर ली,