Hindi News Portal
खेल

पांचवें टेस्ट मैच भारत ने दी इंग्लैंड को करारी मात, पारी और 75 रन से हराया

चेन्नई: चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पारी और 75 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज पर 4-0 से कब्जा कर लिया है। इंग्लैंड की दूसरी पारी 207 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया की ओर से रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सात बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया।
दिन के पहले सत्र में भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए थे और इंग्लैंड ने इस सत्र में 85 रन जोड़े। लग रहा था कि इंग्लैंड आसानी से मैच ड्रॉ करा लेगा। भोजनकाल तक 97 रन बनाने वाली इंग्लैंड को दूसरे सत्र में अपने खाते में छह रन ही जोड़ पाई थी तभी जडेजा ने कप्तान एलिस्टर कुक (49) को एक और बार अपना शिकार बनाया। कुक छह बार जडेजा का शिकार हो चुके हैं। जडेजा किसी एक सीरीज में कुक को सबसे अधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
जडेजा ने 110 रनों के कुल स्कोर पर केटान जेनिंग्स (54) को भी अपना शिकार बना इंग्लैंड को एक और झटका दिया। जडेजा ने जोए रूट (6) को पगबाधा आउट कर इंग्लैंड की पेरशानी को और बढ़ा दिया। रूट 126 के कुल स्कोर पर आउट हुए। तीन रन बाद ईशांत ने जॉनी बेयर्सटो को जडेजा के हाथों कैच करा अपनी टीम को चौथी सफलता दिलाई।
इंग्लैंड ने पहली पारी में मोइन (146), जोए रूट (88), जॉनी बेयरस्टो (49), डॉसन (नाबाद 66) और राशिद (60) की बदौलत 477 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारत ने लोकेश राहुल (199) के बाद करुण नायर (नाबाद 303) की रिकॉर्ड पारियों की बदौलत पांच विकेट पर 759 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा कर पहली पारी घोषित कर दी।
भारत ने जहां टेस्ट इतिहास में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर का कीर्तिमान बनाया, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ भी यह किसी भी टीम द्वारा खड़ा किया गया सर्वोच्च स्कोर रहा। भारत के लिए राहुल और नायर के अलावा पार्थिव पटेल (71), रविचंद्रन अश्विन (67) और रवींद्र जडेजा (51) ने उपयोगी पारियां खेलीं।
इकलौती पारी में सात विकेट पर 759 रन बनाए चेन्नई टेस्ट की जीत के साथ टीम इंडिया लगातार 18 टेस्ट में अजेय रहने का रिकॉर्ड बना चुकी है. ये पहला मौका है जब भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ़ लगातार चार टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है. भारत ने इंग्लैंड को अब तक 117 टेस्ट मैचों में से 25 टेस्ट में हराया है. भारत का किसी टीम के ख़िलाफ़ सबसे ज्यादा जीत का ये रिकॉर्ड है. विराट कोहली ने अपनी शानदार फॉर्म इस सिरीज़ में भी जारी रखी. पांच मैचों की आठ पारियों में उन्होंने कुल 655 रन बनाए. दो शतक और दो अर्द्धशतक लगाए और और उनका औसत रहा 109.16 का. इस सिरीज़ के दौरान कोहली ने अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक भी बनाया. वो भारत की ओर से कप्तान के तौर पर दो दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी साबित हुए.
सिरीज़ के आख़िरी मैच में यादगार पारी खेलने वाले करुण नायर श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ औसत (160) रखने वाले बल्लेबाज़ बने. इस मामले में उन्होंने कोहली (109.16) को भी पीछे छोड़ दिया. तीन मैचों में नायर ने 320 रन बनाए, जिसमें से 303 चेन्नई टेस्ट की ऐतिहासिक पारी में आए.
घरेलू पिचों पर लगातार भारत की जीत की इबारत लिख रहे रविचंद्रन अश्विन ने इस बार भी निराश नहीं किया और पांच मैचों में सबसे ज़्यादा 28 विकेट चटकाए. दूसरे पायदान पर रहे रवींद्र जडेजा, जिन्होंने 26 विकेट लिए.

 

20 December, 2016

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल