Hindi News Portal
लाइफस्टाइल

भविष्य मै क्या रोबट घर में मर्द या औरत का स्थान ले सकेंगे।

पिछले कुछ वर्षों से रोबोट टेक्नोमलॉजी पर बेहद तेजी से काम शुरू हुआ है। ऐसे रोबोट बनाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, जो घर में मर्द या औरत का स्थामन ले सकेंगे। यानी अगर आप युवती हैं और किसी पुरुष के साथ नहीं रहना चाहती हैं, तो रोबोट घर ले आइए। ठीक यही व्‍यवस्था पुरुषों के लिए भी रहेगी, यानी वो रोबोट गर्ल को घर ला सकते हैं।
इन डवलपमेंट्स के बाद अब यह माना जाने लगा है कि भविष्यल में इन रोबोट्स से शादी भी की जा सकेगी। हाल ही में इसी कॉन्सेाप्टह पर फिल्मत तथा टीवी सीरिज भी बनाई गई है जिसका नाम वेस्ट।वर्ल्डस है। इसमें बताया गया है कि रोबोट्स से शादी तो की ही जाएगी साथ ही इनके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए जा सकेंगे।
इसी विषय पर हाल ही में लंदन में एक ग्लोसबल कॉन्फ्रें स भी आयोजित की गई थी। इसमें माना गया कि रोबोट्स के साथ शारीरिक संबंध जैसा विषय अब साइंस फिक्श‍न से बाहर निकलकर हकीकत बनने जा रहा है। ऐसे रोबोट्स को सेक्स बोट्स कहना जा रहा है।
उल्लेजखनीय है कि इस तरह के सेक्स‍बोट्स कुछ महीनों पहले बाजार में आ चुके हैं और कई लोग इनके साथ रह रहे हैं तथा शारीरिक संबंध भी बना रहे हैं। अमेरिकी शहर कैलिफोर्निया की एक कंपनी एबिस क्रिएशंस अगले साल से ऐसे सेक्सहबोट्स की बिक्री शुरू कर देगी, जो इंसानों की तरह व्यनवहार करेंगे तथा उनके साथ रहने वालो को इंसान जैसा ही अहसास होगा।
माना जा रहा है कि साल 2050 तक इंसान और रोबोट्स के बीच शादियां भी होने लगेंगी।
लंदन कॉन्फ्रें स में माना गया कि रोबोट के साथ शारीरिक संबंध बनाना कई मायनों में बेहतर भी रहेगा। क्यों कि इनसे किसी प्रकार की बीमारी नहीं फैलेगी।

 

22 December, 2016

कम उम्र में ही त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी : हिना खान
हिना अक्सर सोशल मीडिया पर वर्कआउट रूटीन और स्किनकेयर टिप्स शेयर करते
पंजाब में बेटी के लिए लुटेरों से भिड़ गई मां, जान बचाकर भागे लुटेरे
अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया
नारायण मूर्ति ने 4 महीने के पोते को 240 करोड़ रुपए से अधिक के इंफोसिस शेयर गिफ्ट किए
नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा-दादी बने,
अनंत अंबानी की बेशकीमती घड़ी देखकर मार्क जुकरबर्ग हैरान हुए
अन्ंत ने जो घड़ी पहनी है, वह Richard Mille की है,
पिता ने आईएएस बनी बेटी को आईपीएस दामाद के साथ हेलीकॉप्टर से विदाई की , दोनों यूपी में हैं तैनात
साल 2017 में हरियाणा के रोहतक से एमबीबीएस पूरी कर ली,