Hindi News Portal
लाइफस्टाइल

परंपरा के नाम पर गायकों पर लुटा दिए 40 लाख रुपये

अहमदाबाद; नोटबंदी के बाद जहां पूरा देश नकद की किल्लत से जूझ रहा है, वहीं गुजरात के नवसारी में रुपये लुटाने की घटना सामने आई है। आरोप है कि यहां हुए एक संगीत कार्यक्रम के दौरान लोकगायकों पर तकरीबन 40 लाख रुपये लुटाए गए। ये पूरी रकम 10 और 20 रुपये के नोटों में लुटाई गई थी।
इस कार्यक्रम का एक विडियो सामने आया है। विडियो में मंच पर एक महिला गायिका गाना गाती हुई दिख रही है। इसी दौरान कुछ महिलाएं मंच के सामने आकर खड़ी हुईं और वाहवाही के तौर पर गायिका की ओर पैसे उछालने लगीं। शुरुआत में चार महिलाएं गायिका पर पैसे लुटाती हुई दिख रही हैं। इसी बीच कुछ पुरुष भी मंच पर खड़े हो गए और धड़ाधड़ पैसे लुटाने लगे। मंच के सामने जुटी महिलाएं और ये पुरुष, सभी हाथ में नोटों की गड्डी थामे झूमते हुए पैसे लुटाते दिख रहे हैं।
इसके बाद कुछ और महिलाएं मंच के सामने आकर गायिका की ओर नोट उछालने लगीं। विडियो में मंच पर बैठी महिला गायिका के ऊपर रुपयों की यह बारिश लगातार होती दिख रही है। मंच पर सूट-बूट पहनकर खड़े एक शख्स के हाथ में जब पैसे खत्म हो गए, तो उसने जेब से नोटों की नई गड्डी निकाली और फिर दोबारा जमकर पैसे लुटाने लगा। कार्यक्रम के बारे में अभी विस्तार से जानकारी नहीं मिल सकी है।

 

साभार: नवभारत टाइम्स

26 December, 2016

कम उम्र में ही त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी : हिना खान
हिना अक्सर सोशल मीडिया पर वर्कआउट रूटीन और स्किनकेयर टिप्स शेयर करते
पंजाब में बेटी के लिए लुटेरों से भिड़ गई मां, जान बचाकर भागे लुटेरे
अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया
नारायण मूर्ति ने 4 महीने के पोते को 240 करोड़ रुपए से अधिक के इंफोसिस शेयर गिफ्ट किए
नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा-दादी बने,
अनंत अंबानी की बेशकीमती घड़ी देखकर मार्क जुकरबर्ग हैरान हुए
अन्ंत ने जो घड़ी पहनी है, वह Richard Mille की है,
पिता ने आईएएस बनी बेटी को आईपीएस दामाद के साथ हेलीकॉप्टर से विदाई की , दोनों यूपी में हैं तैनात
साल 2017 में हरियाणा के रोहतक से एमबीबीएस पूरी कर ली,