Hindi News Portal
व्यापार

बीएसएनएल का नये का धमाका सिर्फ 144 रुपए में अनलिमिटेड लोकल-STDऔर डेटाऑफर

नईदिल्ली : नये साल मै BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए धमाका करते हुए चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि योजना छह महीने के लिये वैध है। इसके तहत एक महीने के लिये किसी भी नेटवर्क पर असीमित स्थानीय और एसटीडी कॉल की पेशकश की गयी है।
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने शविनार को अपने ग्राहकों के लिये 144 रुपये की नई योजना पेश की। इस योजना के तहत ग्राहक एक महीने की अवधि के लिये किसी भी नेटवर्क पर असीमित लोकल और एसटीडी कॉल कर सकेंगे। विभिन्न दूरसंचार कंपनियों द्वारा असीमित मुफ्त कॉल सुविधा की पेशकश के बीच बीएसएनएल ने भी इसी प्रकार की योजना पेश की है।
बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि योजना छह महीने के लिये वैध है। इसके तहत एक महीने के लिये किसी भी नेटवर्क पर असीमित स्थानीय और एसटीडी कॉल की पेशकश की गयी है। साथ ही इसमें 300 एमबी डाटा भी होगा। ग्राहकों को दो नये पैक सौंपते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि नये पैक के साथ कॉल पूरी तरह मुफ्त है। यह प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिये यह उपलब्ध होंगे। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी ने देश में 4,400 वाईफाई हॉटस्पाट शुरू करने समेत कई कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने देश भर में 4,400 हॉटस्पाट शुरू किया है। मुझे लगता है कि चेन्नई के समीप महाबलीपुरम में इसी प्रकार का वाईफाई हॉटस्पॉट है। हमारी रणनीति इसका विस्तार करना है। अगले एक साल में हमारे पास 40,000 वाईफाई हॉटस्पाट होंगे।’’
गौरतलब है कि मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए देश की सभी दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों ने अनलिमिलेड वॉयस कॉलिंग और डेटा की घोषणा कर रही है।

01 January, 2017

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 34% बढ़ा, ब्याज से होने वाली आमदनी में 24.5% का इजाफा
पहले वित्तीय वर्ष 2023 में 19 रुपए का लाभांश दिया था।
IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”