Hindi News Portal
खेल

SC ने अनुराग की BCCI अध्यक्ष के पद से छुट्टी की

नयी दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग ठाकुर को BCCI के अध्यक्ष पद से हटा दिया है । उनके साथ बोर्ड के सचिव अजय शिर्के को भी पद से हटाया गया है। अनुराग पर कोर्ट में झूठा हलफनामा दायर करने का आरोप है। बीसीसीआई लोढ़ा पैनल की कुछ सिफारिशें लागू करने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने पिछली सुनवाई में कहा था कि अगर यह आरोप साबित हुआ तो उनके पास जेल जाने के सिवाय दूसरा रास्ता नहीं बचेगा।
अनुराग पर झूठा हलफनामा पेश करने का आरोप था। 15 दिसंबर को हुई पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने एमिकस क्यूरी गोपाल सुब्रमणियम की दलीलें सुनने के बाद पहली नजर में अनुराग को इसका दोषी पाया था। कोर्ट ने एमिकस क्यूरी से पूछा था कि अनुराग ने इस मामले में झूठ बोला है या नहीं। सुब्रमणियम ने अपने जवाब में कहा था कि बीसीसीआई प्रेसिडेंट ने झूठ बोला है।
अनुराग पर पहले आरोप लगा था कि उन्होंने आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर को एक लेटर लिखने के लिए कहा था, जिसमें यह कहा जाए कि बीसीसीआई में CAG अप्वॉइंट करना सरकारी दखल की तरह है। पिछले दिनों आईसीसी सीईओ डेव रिचर्डसन ने मीडिया से बातचीत में अनुराग पर यह आरोप लगाया था। सुप्रीम कोर्ट ने ठाकुर से इस पर हलफनामा पेश कर अपना पक्ष रखने को कहा था।
हलफनामे में अनुराग ने इन आरोपों से इनकार किया था। उनका कहना था कि उन्होंने आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर से सिर्फ यह कहा था कि इस मामले पर उनका स्टैंड क्या होता अगर वे (मनोहर) बीसीसीआई प्रेसिडेंट होते। कोर्ट ने कहा था- जेल जाने के सिवाय दूसरा रास्ता नहीं बचेगा। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा, "अभिव्यक्ति की आजादी आपको कोर्ट के फैसले से असहमत होने का अधिकार देती है, उसको लागू होने से रोकने का अधिकार आपके पास नहीं है। एक बार हमने (झूठी गवाही के मामले में) फैसला सुना दिया तो आपके पास जेल जाने के सिवाय दूसरा रास्ता नहीं बचेगा।'×
चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर मंगलवार को रिटायर हो रहे हैं। पिछली सुनवाई में जस्टिस ठाकुर ने बीसीसीआई प्रेसिडेंट अनुराग ठाकुर से कहा था कि कोर्ट उनके खिलाफ बगैर नोटिस दिए आगे की कार्रवाई कर सकता है।
अनुराग पर जस्टिस लोढ़ा कमेटी के कामकाज पर अड़ंगे डालने का भी आरोप लगता रहा है। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में बोर्ड मे कई सुधार की सिफारिश की थी जिसे लागू करने को लेकर होर्ड आनाकानी करता रहा है।

02 January, 2017

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल