Hindi News Portal
धर्म

««« आज का पंचांग »»»

🌞 सुप्रभातम् 🌞

कलियुगाब्द..................5118
विक्रम संवत्................2073
शक संवत्...................1938
मास............................पौष
पक्ष...........................शुक्ल
तिथी..........................षष्ठी
दोप 03.06 पर्यंत पश्चात सप्तमी
तिथि स्वामी...........कार्तिकेय
नित्यदेवी...............नित्याम्बा
रवि.....................दक्षिणायन
सूर्योदय...........07.08.42 पर
सूर्यास्त...........05.55.00 पर
नक्षत्र..................पूर्वाभाद्रपद
संध्या 05.15 पर्यंत पश्चात उत्तराभाद्रपद
योग.......................वरियान
रात्रि 03.52 पर्यंत पश्चात परिघ
करण.......................तैतिल
दुसरे दिन दोप 03.06 पर्यंत पश्चात गरज
ऋतु.........................शिशिर
दिन........................बुधवार

🇰🇾 आंग्ल मतानुसार :-
04 जनवरी सन 2017 ईस्वी ।

👁🗨 राहुकाल :-
दोपहर 12.31 से 01.51 तक ।

🚦 दिशाशूल :-
उत्तरदिशा -
यदि आवश्यक हो तो तिल का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।

☸ शुभ अंक...............5
🔯 शुभ रंग...............हरा

✡ चौघडिया :-
प्रात: 07.11 से 08.31 तक लाभ
प्रात: 08.31 से 09.51 तक अमृत
प्रात: 11.11 से 12.31 तक शुभ
अप. 03.11 से 04.31 तक चंचल
सायं 04.31 से 05.51 तक लाभ
रात्रि 07.31 से 09.11 तक शुभ

🎶 आज का मंत्र :-
|| ॐ लम्बोदराय नमः |

⚜ आज का राशिफल :-

🐏 राशि फलादेश मेष :-
अस्वस्थता, आलस्य का अनुभव होगा। शत्रु शांत होंगे। कलह का सामना होगा। राज्य लाभ तथा लाभ के अवसर दिखेंगे।

🐂 राशि फलादेश वृष :-
लाभ के अवसर हाथ आएंगे। शत्रु शांत होंगे। वाहन-मशीनरी का प्रयोग सावधानी से करें। विरोध होने के बावजूद परिस्थिएतियां अनुकूल होंगी।

👫 राशि फलादेश मिथुन :-
माता के स्वास्थ्य में परेशानी होगी। वाहन-मशीनरी से परेशानी होगी। धनागम के अवसर ‍बनेंगे। भय रहेगा।

🦀 राशि फलादेश कर्क :-
अस्वस्थता बनी रहेगी। धनागम होगा। दुर्घटना से बचना होगा। आलस्य का अनुभव होगा।

🦁 राशि फलादेश सिंह :-
शत्रु सिर उठाएंगे। विरोधी षड्यंत्र रचेंगे। सावधान रहने की आवश्यकता है। विवेक से कार्य करना होगा।

👸🏻 राशि फलादेश कन्या :-
प्रमाद बढ़ेगा। कार्यप्रणाली में नुकसान होगा। शत्रु अनुकूल होंगे। धनागम होगा। माता की सेवा करें।

⚖ राशि फलादेश तुला :-
शत्रु परेशान करेंगे। आलस्य का अनुभव होगा। क्रियाशीलता की आवश्यकता होगी जिससे लाभ के अवसर बढ़ेंगे।

🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
पराक्रम बढ़ाने का अवसर है। सफलता सुनिश्चित है। नम्रता का व्यवहार, लाभ-सम्मान में वृद्धि करेगा।

🏹 राशि फलादेश धनु :-
घर में सामंजस्य से सुख की वृद्धि होगी। यात्रा से लाभ होगा। ऐश्वर्य के साधन खरीदने का योग है।

🐊 राशि फलादेश मकर :-
स्त्री पक्ष से प्रसन्नता प्राप्त होगी। यात्रा में सावधानी की आवश्यकता है। लाभ के अवसर टलेंगे। नैराश्य हावी होगा।

🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
आलस्य व अस्वस्थता का अनुभव कार्यशैली को प्रभावित करेगा। शत्रु कष्ट देंगे। कष्टों में बढ़ोतरी होगी।

🐬 राशि फलादेश मीन :-
कष्ट-भय में वृद्धि के योग हैं। धैर्य बनाए रखना होगा। लाभ-सुख के लिए प्रयत्न करना होगा।

☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।

।। 🐚 शुभम भवतु 🐚 ।।

04 January, 2017

अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।
अयोध्या ने वेटिकन और मक्का का रिकार्ड तोड़ा, 48 दिन में 1 करोड़ रामभक्तों ने श्रीराम लला के दर्शन किए ।
रोजाना 2 लाख श्रद्धालु अयोध्या आकर श्री राम लला के दर्शऩ कर रहे हैं