Hindi News Portal
मनोरंजन

रिव्यू ; बेहतरीन एक्शन, रोमांस और इमोशन से भरपूर ऋतिक-यामी की फिल्म " काबिल

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के अभिनय से सजी फिल्म 'काबिल' 25 जनवरी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। शाहरुख खान की 'रईस' के साथ रिलीज हुई है। दोनों ही फिल्मों की टक्कर को लेकर पिछले लंबे वक्त से चर्चा बनी हुई थी। 'काबिल' का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों में इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई थी। फिल्म में ऋतिक के अलावा यामी गौतम और रोनित रॉय भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं।
कहानी:-

काबिल' की कहानी है रोहन (ऋतिक रोशन) और सुप्रिया (यामी गौतम) की, जो नेत्रहीन हैं। लेकिन अपनी इसके बावजूद भी दोनों आम लोगों की तरह ही जिंदगी बिताने का सपना देखते हैं। रोहन और सुप्रिया अपनी पहली मुलाकात से एक दूसरे को पसंद करने लगते हैं और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाते हैं। ये दोनों दुनिया को नहीं देख सकते, लेकिन इनका प्यार ही इनकी सबसे बड़ी ताकत है, जो इन दोनों की अधूरी जिंदगी को पूरा करता है। लेकिन तभी इनकी इस खुशहाल जिंदगी में एक ऐसा भुचाल आता है जो सब कुछ तहस-नहस कर देता है। रोहन और सुप्रिया की जिंदगी ने तुफान तब आता है जब इसमें अमित शेल्लार (रोहित रॉय) की एंट्री होती है, वह इतने खतरनाक लोगों का सामना कैसे करता है और वह अपने और अपनी पत्नी के साथ हुए अन्याय का बदला लेगा यह देखने लायक है 

निर्देशन:-
संजय गुप्ता ने जिस ढंग से फिल्म का निर्देशन किया है वह वाकई काबिल-ए-तारिफ है। फिल्म के लोकेशन्स और बैकग्राउंड की बात करें तो यह भा काफी जबरदस्त है। फिल्म आपको अंत तक बांधे रखने में कामयाब होती है।
अभिनय:-
इस फिल्म में ऋतिक ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि वह भी किसी से कम नहीं है। उन्होंने एक नेत्रहीन शख्स का किरदार बखूबी निभाया है। यामी भी अपनी भूमिका के साथ पूरी तरह इंसाफ करती हुई नजर आई हैं। वहीं दूसरी तरफ रोहित रॉय और रोनित रॉय ने भी नेगेटिव किरदारों को शानदार तरीके से पर्दे पर उतारा है। इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों तक जा सकते हैं। फिल्म देखते हुए आप कहीं भी बोर नहीं होंगे। यह अंत तक आपको बांधे रखेगी।

26 January, 2017

लिव-इन में रहने वाले यू ट्यूबर्स ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया
IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।