Hindi News Portal
अपराध

सिंगापुर में भारतीय मूल के जादूगर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

सिंगापुर: भारतीय मूल के एक जादूगर के खिलाफ सिंगापुर की एक अदालत में धोखाधड़ी का मामला चल रहा है। स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, 35 वर्षीय एस. चंद्रन पर जालसाजी कर प्रोडक्टिविटी ऐंड इनोवेशन क्रेडिट (PIC) के तहत नकद भुगतान और बोनस के तौर पर 11 लाख सिंगापुरी डॉलर हासिल करने में दूसरों की मदद करने का आरोप है।
एस. चंद्रन पर आरोप है कि उसने जानबूझकर 49 लोगों को PIC योजना के तहत धानराशि हासिल करने में मदद की। चंद्रन पर जून, 2013 से नवंबर, 2014 के बीच यह जालसाजी करने का आरोप है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि PIC योजना से जुड़ी यह अब तक की सबसे बड़ी जालसाजी का मामला है। चंद्रन को दो लाख सिंगापुरी डॉलर की राशि पर जमानत दे दी गई है। अब चंद्रन तीन फरवरी को फिर से अदालत में पेश होंगे।
सूचना प्रौद्योगिकी (IT) के क्षेत्र में इंस्ट्रक्टर रह चुके चंद्रन ने 2008 में नौकरी छोड़कर जादूगर बनने के अपने सपने को पूरा करने में लग गए। अमेरिका की इंटरनेशनल मैजीशियन सोसाइटी से 2014 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक का अवार्ड भी मिला, जिसने उन्हें मशहूरियत भी दिलाई। सिंगापुर की इनलैंड रेवेन्यू अथॉरिटी ने एक बयान जारी कर कहा है कि PIC से जुड़े संदेहास्पद दावों की पिछले वर्ष उन्होंने व्यापक जांच की, जिसमें से PIC के अनेक दावों से चंद्रन जुड़े पाए गए।।

सौजन्य ; खबरइण्डिया

28 January, 2017

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है