Hindi News Portal
धर्म

««« आज का पंचांग »»»

सुप्रभातम् 🚩

कलियुगाब्द..............5118
विक्रम संवत्............2073
शक संवत्...............1938
मास........................माघ
पक्ष .......................शुक्ल
तिथी...................द्वितीया
दुसरे दिन प्रातः 05.25 पर्यंत पश्चात तृतीया
तिथि स्वामी...........विधाता
नित्यदेवी.......ज्वालामालिनी
रवि...................उत्तरायण
सूर्योदय........07.07.36 पर
सूर्यास्त........06.13.44 पर
नक्षत्र...................धनिष्ठा
रात्रि 11.03 पर्यंत पश्चात शतभिषा
योग...................व्यतिपात
दोप 01.03 पर्यंत पश्चात वरियान
करण......................बालव
संध्या 05.37 पर्यन्त पश्चात कौलव
ऋतु......................शिशिर
दिन.....................रविवार

🇬🇧 आंग्ल मतानुसार :-
29 जनवरी सन 2017 ईस्वी ।

☸ शुभ अंक............2
🔯 शुभ रंग...........लाल

👁🗨 राहुकाल :-
संध्या 04.45 से 06.08 तक ।

🚦 दिशाशूल :-
पश्चिमदिशा - यदि आवश्यक हो तो दलिया, घी या पान का सेवनकर यात्रा प्रारंभ करें।

✡ चौघडिया :-
प्रात: 08.32 से 09.54 तक चंचल
प्रात: 09.54 से 11.16 तक लाभ
प्रात: 11.16 से 12.39 तक अमृत
दोप. 02.01 से 03.23 तक शुभ
सायं 04.45 से 06.08 तक शुभ
रात्रि 07.45 से 09.23 तक अमृत
रात्रि 09.23 से 11.01 तक चंचल ।

🍃 आरोग्यं :-
सिरदर्द से बचने के घरेलू उपचार :-

1. सिरदर्द होने पर बिस्तर पर लेटकर दर्द वाले हिस्से को बेड के नीचे लटका दीजिए। सिर के जिस हिस्से में दर्द हो रहा हो उस तरफ वाले नाक में सरसों के तेल की कुछ बूंदें डाल दीजिए, उसके बाद जोर से सांसों को ऊपर की तरफ खींचिए इससे सिरदर्द से राहत मिलेगी।

2. सिरदर्द होने पर दालचीनी को पानी के साथ महीन पीसकर माथे पर पतला लेप कर लगा लीजिए। लेप सूख जाने पर उसे हटा लीजिए। 3-4 लेप लगाने पर सिरदर्द होना बंद हो जाएगा।

3. पुष्कर मूल को चंदन की तरह घिसकर उसके लेप को माथे पर लगाने से सिर दर्द ठीक होता है।

4. मुलहठी को कूट-पीसकर महीन चूर्ण बना लीजिए। इस चूर्ण को नाक के पास ले जाकर सूंघने से सिरदर्द में राहत मिलती है।

5. गर्म मासाला चाय सिर के दर्द के लिए एक कारगर उपाय है। आप इस चाय में एक लौंग और तिलसी के कुछ पत्ते भी डाल सकते हैं। यह चाय नींद को भगा कर दिमाग को सचेत करती है। आप इसमें थोड़े से अदरख के साथ इलायची भी मिला सकते हैं। इससे आपका सिरदर्द तो गायब होगा ही साथ में आप तरोताज़ा भी महसूस करेगें।

6. सिरदर्द होने पर पीपल, सोंठ, मुलहठी, सौंफ, कूठ इन सबको लगभग 10-10 ग्राम लेकर पीसकर चूर्ण बना लीजिए। उसके बाद इस चूर्ण में एक चम्मुच पानी मिलाकर गाढा लेप बना बना लीजिए। इस लेप को माथे पर लगाइए। सिरदर्द होना बंद हो जाएगा।

7. अधिक तनाव और दिन भर की भाद दौड़ की वजह से भी सिरदर्द हो सकता है। इसे दूर करने के सिए किसी अच्छेन हर्बल तेल से अपने सिर की मालिश करवाएं। मालिश के पहले तेल का हल्कान सा गर्म कर लें। तेल लगाते समय उंगलियों को सिर पर हल्के दबाव के साथ धीरे धीरे मालिश करें। इससे न केवल सिरदर्द दूर होगा। बल्कि इस तरह की मसाज से बालों की जड़े भी मजबूत होती हैं और बाल अच्छी तरह से बढ़ते हैं।

8. गोदन्ती भस्म व प्रवाल भस्म और छोटी इलायची के दाने। तीनों को पीसकर महीन चूर्ण बना लीजिए। सुबह उठकर खाली पेट थोडा सा चूर्ण लेकर दही और पानी के साथ पीजिए। इससे सरदर्द की समस्या से निजात मिलेगी।

⚜ आज का राशिफल :-

🐏 राशि फलादेश मेष :-
जीवनसाथी से संबंध घनिष्ठ होंगे। खानपान का ध्यान रखें। नई कार्ययोजना के योग प्रबल हैं। कानूनी मामले सुधरेंगे।

🐂 राशि फलादेश वृष :-
राजकीय कार्य में परिवर्तन के योग बनेंगे। आलस्य का परित्याग करें। आपके कामों की लोग प्रशंसा करेंगे। व्यापार लाभप्रद रहेगा।

👫 राशि फलादेश मिथुन :-
व्यावसायिक योजनाएं क्रियान्वित नहीं हो पाएंगी। परिवार की चिंता रहेगी। पिछले कार्यों को टालना चाहिए क्योंकि उसमें असफलता का योग है।

🦀 राशि फलादेश कर्क :-
आर्थिक संपन्नता बढ़ेगी। व्यावसायिक समस्या का हल निकलेगा। नई योजना में लाभ की संभावना है। घर में मांगलिक आयोजन हो सकते हैं।

🦁 राशि फलादेश सिंह :-
आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। व्यापार-व्यवसाय में उन्नति के योग हैं। वाणी पर संयम आवश्यक है। जीवनसाथी से मदद मिलेगी।

👸🏻 राशि फलादेश कन्या :-
पारिवारिक उन्नति होगी। सुखद यात्रा के योग बनेंगे। स्वविवेक से कार्य करना लाभप्रद रहेगा। व्यावसायिक गोपनीयता भंग न करें।

⚖ राशि फलादेश तुला :-
स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अधूरे कामों में गति आएगी। गीत-संगीत में रुचि बढ़ेगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। आर्थिक तंगी रहेगी।

🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
सामाजिक यश-सम्मान बढ़ेगा। स्वजनों से मेल-मिलाप होगा। नौकरी में ऐच्छिक पदोन्नति की संभावना है। किसी की आलोचना न करें।

🏹 राशि फलादेश धनु :-
व्यापार में सफलता मिलेगी। अनावश्यक विवाद होगा। शत्रु आपकी छवि को धूमिल करने का प्रयास करेंगे। अतः सावधान रहें।

🐊 राशि फलादेश मकर :-
दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। पूंजी निवेश बढ़ेगा। साहित्यिक रुचि बढ़ेगी। खर्चों में वृद्धि से चिंता होगी। कशमकश दूर होगी।

🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
स्वजनों से भेंट होगी। संतान के रोजगार की समस्या का समाधान संभव है। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। नई योजना से लाभ होगा।

🐬 राशि फलादेश मीन :-
दूसरों के कार्यों में हस्तक्षेप नहीं करें। मान-प्रतिष्ठा में कमी आएगी। कामकाज में बाधाएं आ सकती हैं। कर्मचारियों पर व्यर्थ संदेह न करें।

☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।

।। 🐚 शुभम भवतु 🐚 ।।

29 January, 2017

चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर रिकार्ड बनाया
पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया था
अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।