Hindi News Portal
लाइफस्टाइल

कीनिया ; एक डॉलर में रचाई शादी, हनीमून टूर फ्री मै मिला

कीनिया के एक कपल को सोशल मीडिया पर काफ़ी शाबाशी मिली. ये अपनी शादी का खर्च जुटाने में सक्षम नहीं थे, इसलिए इन्होंने महज एक डॉलर में शादी का रस्म पूरा किया. और इन्होंने साधारण कपड़े में ही शादी की. 2016 में विल्सन और एन मुटुरा ने पैसे के अभाव में दो बार अपनी शादी स्थगित कर दी थी. इनके पास 300 डॉलर शुल्क अदा करने के लिए रकम नहीं थी. इसके बाद इस जोड़े ने न्यूनतम खर्च में शादी करने का फ़ैसला लिया. दूल्हे ने एक डॉलर में ख़रीदी दो सस्ती अंगूठियों पर शादी रचा ली. दोनों अंगूठियों को शादी के रस्म के दौरान निकाला गया. इस शादी में होने वाले लाइसेंस शुल्क जैसे अन्य खर्चे चर्च ने दिए.
इस शादी की ऑनलाइन खूब तारीफ़ हो रही है. लोगों ने कहा कि शादियों में फालतू के खर्च होते हैं. 27 साल के विल्सन और 24 साल की एन की प्रेम कहानी को कीनिया में काफ़ी सुर्खियां मिलीं.
इस जोड़े के तीन सालों के प्रेम संबंध में पैसे की कमी के कारण इनकी शादी नही हो रही थी पिछले साल इस कपल ने परिवार और दोस्तों की मदद से पैसे जुटाने की कोशिश की थी लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी., ''मेरे बड़े भाई ने मुझे सलाह दी कि शादी की इच्छा छोड़ दो और बिना शादी किए ही दोनों साथ रहना शुरू करो दो । हालांकि फल बेचने वाले विल्सन के लिए यह कोई माकूल विकल्प नहीं था. विल्सन की मंगेतर एन चाहती थीं कि उन्हें शादी के बाद ही साथ रहे
एन ने कहा, ''एक ईसाई कपल के रूप में हमलोग शादी करना चाहते थे और बिना कोई लालच के इज़्ज़त के साथ जीवन गुज़ारना चाहते हैं.'' ऐसे में इस जोड़े ने नैरोबी में बिना किसी धूम-धड़ाके के शादी रचाई. इसमें केक, फूल और सजावट कुछ भी नही था । यह कपल शादी करने बिल्कुल साधारण लिबास में पहुंचा. इन्होंने जींस, टी-शर्ट्स और ट्रेनिंग शूज पहने थे. इनके पास शादी में पेश करने के लिए स्टील की दो चमकीली अंगूठियां थीं. इसे इस कपल ने वेडिंग रिंग के रूप में धारण किया. चर्च ने लाइसेंस शुल्क अदा किया । सोशल मीडिया पर लोगों ने और कीनियाई युवाओं से शादी में ऐसे ही कम खर्च करने की अपील की है. एन ने कहा, ''हमलोग जैसे युवाओं को पैसे की कमी के कारण शादी नहीं रोकनी चाहिए. यदि आप आपस में प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं तो ज़रूर करनी चाहिए. इस जोड़े के साहस के देखते हुए इन्हें कंपनियों और लोगों की तरफ से कई गिफ़्ट भी मिले. उम्मीद है कि ये जल्द ही हनीमून के लिए रवाना होंगे. एक ट्रैवेल एजेंसी ने इस नवविवाहित जोड़े को पांच दिनों की यात्रा के लिए पेशकश की है.

 

बीबीसी हिन्दी

 

31 January, 2017

कम उम्र में ही त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी : हिना खान
हिना अक्सर सोशल मीडिया पर वर्कआउट रूटीन और स्किनकेयर टिप्स शेयर करते
पंजाब में बेटी के लिए लुटेरों से भिड़ गई मां, जान बचाकर भागे लुटेरे
अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया
नारायण मूर्ति ने 4 महीने के पोते को 240 करोड़ रुपए से अधिक के इंफोसिस शेयर गिफ्ट किए
नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा-दादी बने,
अनंत अंबानी की बेशकीमती घड़ी देखकर मार्क जुकरबर्ग हैरान हुए
अन्ंत ने जो घड़ी पहनी है, वह Richard Mille की है,
पिता ने आईएएस बनी बेटी को आईपीएस दामाद के साथ हेलीकॉप्टर से विदाई की , दोनों यूपी में हैं तैनात
साल 2017 में हरियाणा के रोहतक से एमबीबीएस पूरी कर ली,