Hindi News Portal
मनोरंजन

'सरकार 3' और 'जग्गाू जासूस', मै फिर एक ही तारीख को रिलीज होगी

नई दिल्ली्: आज कल दो बड़ी फिल्म ओपनिग होना एक फैशन सा बन गया है क्योकि इसी साल की शुरुआत में ही बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मोंत 'काबिल' और 'रईस' में आपस में टकराव देखा गया और अब दो और बड़ी फिल्में एक दूसरे से टकराने के लिए तैयार हैं. बुधवार को यह खबर सामने आई कि अब अमिताभ बच्च के अभिनय से सजी फिल्म 'सरकार 3' अब मार्च में नहीं बल्कि 7 अप्रैल को रिलीज होगी. और, इसी दिन यानी 7 अप्रैल को रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की स्टार कास्ट की फिल्म 'जग्गाी जासूस' रिलीज होने वाली है. अचानक किए गए इस तारीख के बदलाव से एक बार फिर दो बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराने को तैयार हैं. 'सरकार 3', रामगोपाल वर्मा की इस सीरीज की तीसरी फिल्मे है. यह एक राजनीतिक ड्रामा है और इस फिल्मब को अभी तक 17 मार्च को रिलीज किया जाना था. बुधवार को इस फिल्मा के डायरेक्ट‍र रामगोपाल वर्मा ने इस बात को घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट पर की. उन्होंल ने लिखा, ''सरकार 3' 7 अप्रैल को रिलीज होगी, मेरे जन्मकदिन के दिन.' बता दें कि इससे पहले दोनों फिल्मों में अमिताभ बच्च‍न और उनके बेटे अभिषेक बच्चन की जोड़ी देखने को मिली थी. वहीं डायरेक्टर अनुराग बासु की फिल्म 'जग्गाे जासूस' लंबे समय से टल रही है और आखिरकार अब रिलीज की तैयारी में है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर और पोस्टरर रिलीज किया गया है.

दोनों फिल्मों के लिए यह क्लेरश काफी मुश्किल हो सकता है क्योंोकि यह दोनों ही फिल्में एकदूसरे से ज्यांदा अलग नहीं है. 'सरकार 3' एक राजनीतिक ड्रामा है जिसमें अमिताभ बच्च न हैं, वहीं रणबीर कपूर फिल्मो 'जग्गाा जासूस' में एक जासूस की भूमिका निभा रहे हैं. 'सरकार 3' के पहले ' इसी नाम की दो फिल्मे बना चुके फिल्म का पहला पार्ट साल 2005 में आया थो जो काफी लोकप्रिया हुआ था. उस फिल्म में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अभिषेक बच्चन मुख्य किरदार में थे. इस फिल्म का दूसरा पार्ट 2008 में रिलीज किया गया जिसमें में अभिषेक बच्चन के साथ उनकी पत्नीा ऐश्वर्या राय बच्चन भी नजर आईं. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. और अब रामगोपाल वर्मा की ' सरकार ३' आ रही है और इसका प्रदर्शन केसा रहता है

09 February, 2017

लिव-इन में रहने वाले यू ट्यूबर्स ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया
IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।