Hindi News Portal
मनोरंजन

राजनेता बनने की औकात नहीं थी और ना ही मैं इस केलिए बना था : गोविंदा

मुबई तीन दशक तक बॉलीवुड पर राज करने वाले और हीरो नो. 1. कुली नम्बर 1, राजा बाबु और छोटे मिया और बड़े मिया जैसी अनेक फिल्मो के सुपर हिट फिल्म देने वाले नंबर वन अभिनेता गोविंद अपनी आगामी फ़िल्म "आ गया हीरो" के प्रमोशन मै व्यस्त है और उन्होंने ने संवादाताओं से चर्चा करते हुए गोविंदा ने बॉलीवुड में अपने शुरुआती दौर के बारे बताया  निर्माता और निर्देशकों से मिलने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़ते थे वो उनके नौकरों से दोस्ती कर उनके हाथ अपने अभिनय की विडियो कैसेट निर्माता और निर्देशकों तक पहुँचाया करते थे क्योकि उस दौरान नए अभिनेताओं को निर्माता निर्देशक से मिलने के लिए घंटो इंतज़ार करना पड़ता था. गोविंदा बताते हैं कि उन्होंने इससे बचने के लिए तरकीब निकाली और उनके नौकरों से दोस्ती कर ली. ये नौकर उनके अभिनय की वीडियो कैसेट निमार्ताओं निर्देशक तक पहुँचाते और बिना इंतज़ार किये उनसे मुलाकात हो जाते थी । गोविंदा ने अपने ज़माने में एक महीने के अंदर में उन्होंने 49 फ़िल्में भी साइन की थीं लेकिन अब काम की कमी की वजह से पत्नी के आग्रह पर नकारात्मक भूमिकाएं भी निभाई. अपने इस फैसले को सही ठहराते हुए गोविंदा ने कहा, "मुझे मनचाहा काम नहीं मिल रहा था और जो मिल रहा था उससे मैं खुश नहीं था तब पत्नी ने कहा की इससे पहले बच्चों के लिए संघर्ष शुरू हो जाए जो काम मिल रहा है वो कर लीजिये."
संजय लीला भंसाली ने अपनी फ़िल्म देवदास में चुन्नीलाल का किरदार भी दिया था पर गोविंदा ने फ़िल्म ठुकरा दी और वो किरदार जैकी श्रॉफ ने निभाया. अपने फ़ैसले पर कोई खेद ना करते हुए गोविंदा कहते हैं , "बड़ी फ़िल्मों में छोटा किरदार करना कोई ख़ुशी की बात नहीं है. मैंने संजय लीला भंसाली से कहा की आप मेरे दोस्त तो हो नहीं और ना ही यह अच्छा रोल है. मुझमें आपको चुन्नीलाल कहां से दिखाई दे गया और अगर शाहरुख़ खान या सलमान फोन पर कह देते तो मैं कर देता पर ऐसा कुछ नहीं था और पैसे भी नहीं मिल रहे था." गोविंद ने कहा की मुफलिसी के दिनों मै वे थोड़ा डिप्रेशन मै भी था और अपनी नम्बर वन वाली इमेज से बाहर नही आ पा रहे था और छोटा मोटा रोल करना नही चाहते थे ।
अपनी बुलन्दी के समय उन्होंने राजनीती मै भी हाथ आजमाया था और सफलता भी मिली परन्तु उन्हें सफलता रास नही क्योकि "पिता ने कहा था अपनी औकात से बाहर जाकर काम करके देखना तो पता चलेगा मैने राजनीति में हाथ आजमाया परंतु राजनेता बनने की औकात नहीं थी और ना ही मैं राजनीति के लिए शिक्षित था. फिर भी मैंने औकात से बाहर जाकर काम किया. मैंने इतने पाप नहीं किए होंगे जितनी तकलीफ़ मुझे झेलनी पड़ी वहाँ." गोविंदा के मुताबिक उनका ये फ़ैसला ग़लत था. क्योकि उनके घर की शांति भांग हो गई थी उन्हें धमकी मिल रही थी बच्चो के साथ हादसे हो रहे थे सब कुछ ख़त्म सा हो रहा था तभी मै राजनीती से दूर होने का फैसला कर लिया परन्तु बहुत देर हो चुकी थी फिर धीरे धीरे सामान्य होने लगा पत्नी के कहने पर फिल्मो मै निगेटिव रोल का ऑफर आया तो करने का मन बना लिया और जिंदगी की गाडी पटरी आने लगी और अब सिर्फ फिल्मो मै ही काम करना है और कुछ भी नहीं

11 February, 2017

लिव-इन में रहने वाले यू ट्यूबर्स ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया
IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।