Hindi News Portal
अपराध

जासूसी कांड मै पकड़े गये आरोपी के बजरंग दाल और भाजयुमो से सम्बधं होने से सगठन में हड़कम्प

भोपाल। पाकिस्तान की ISI एजेंसी को भारत की महत्वपूर्ण जानकारी भेजने के मामले में गिरफ्तार हुए बलराम का बजरंग दल से कनेक्शन सामने आ रहा है। जिससे सगठन मै हड़कम्प[ मचा हुआ है क्योकि उसने सतना के कुछ बजरंग दल कार्यकर्ताओं के नाम से बैंक में खाते खोल लिए थे। वहीं इस पूरे मामले की जांच एनआईए को सौंपी जा सकती है। उधर इस मामले में अभी और आरोपियों की तलाश चल रही है। वहीं उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम भोपाल आ चुकी है। वहीं आंध्र प्रदेश और उडीसा राज्यों की एटीएस की टीम भोपाल पहुंचने वाली है। इस संबंध में कल रात को पुलिस मुख्यालय में चुनिंदा अफसरों की अहम बैठक हुई।
जम्मू और केंद्र की खुफिया एजेंसी के इनपुट पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों को रुपए देने वाला बलराम भी भाजपा और बजरंग दल से जुड़ा हुआ निकल रहा है। सूत्रों की मानी जाए तो काउंटर इंटेलीजेंस को पता चला है कि उसने बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं के नाम से बैंक में खाते खोले है। इन खातों में पाकिस्तान से पैसा आता था। इससे पहले भोपाल से पकड़ाए ध्रुव सक्सेना और ग्वालियर से गिरफ्तार हुए जितेंद्र सिंह के भाजपा से जुड़े होने की बात सामने आ चुकी है। प्रदेश में चलने वाले समानांतर टेलीफोन एक्सचेंज को को बलराम ही फंडिंग करता था। बलराम के संपर्क में प्रदेश के करीब 46 लोग हैं। यह जानकारी पुलिस को मिली है। इन सब के संबंध में बलराम से पूछताछ की जा रही है। बलराम ने सतना के दो डॉक्टरों के नाम भी इसमें बताएं हैं। इन दोनों डॉक्टरों के बैंक में भी बलराम के कहने पर विदेश से पैसा जमा हुआ था।
ग्वालियर-भोपाल, इंदौर से 4 और हिरासत में जासूसी कांड में चार और संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इस तरह मामले में अब तक 19 संदिग्ध एटीएस के हत्थे चढ़े हैं। आज तड़के महाराष्ट एटीएस की टीम इंदौर पहुंची यहां से जादिल परवेज को हिरासत में लिया गया है। परवेज सिमी के लिए भी काम करता है। इसके अलावा एक को ग्वालियर और एक को भोपाल से हिरासत में लिया गया है। इनमें से एक को मास्टर माइंड बताया जाता है। सूत्रों की मानी जाए तो कल रात में पुलिस ने ग्वालियर से प्रभात पारिख को हिरासत में ले लिया है। वहीं भोपाल से सौरभ गौढ़ को हिरासत में लिया है। जिसकी पुष्टि पुलिस मुख्यालय के अफसरों ने नहीं की है। दूसरी ओर जानकारी मिली है कि बलराम के भाई विक्रम से भी काउंटर इंटेलीजेंस ने पूछताछ की है। पुलिस को आशंका है कि विक्रम को बलराम की इस करतूत की जानकारी होगी। एटीएस ने बलराम और अन्य आरोपियों के बैंक खातों की जानकारी बुलाई है।
इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी जाने को लेकर कल रात में पुलिस मुख्यालय में एक बैठक बुलाई गई। बैठक में डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला के साथ एडीजी इंटेलीजेंस राजीव टंडन, एडीजी एंटी नक्सल आॅपरेशन संजीव सिंह, आईजी संजीव शमी सहित चुनिंदा अफसर शामिल थे। इस मामले के तार विदेशों से लेकर देश के कई राज्यों से जुड़े होने की संभावना है इसलिए इसकी जांच एनआईए को सौंपी जा सकती है । इस संबंध में एनआईए के अफसरों से भी रात में ही बात की गई। उत्तर प्रदेश , आंध्र प्रदेश और उड़ीसा की एटीएस की टीम जल्द ही भोपाल आने वाली है।

 

11 February, 2017

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है