Hindi News Portal
अपराध

सरेंडर करने बंगलूरू जेल पहुंची शशिकला, एक मामले में और दर्ज हुआ FIR

कोर्ट से मोहलत न मिलने के बाद सरेंडर करने बंगलूरू जा रही शशिकला की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। शशिकला के खिलाफ पुलिस ने आज एक और शिकायत दर्ज की है।
मदुरै के विधायक, एस सरावानन ने कुवाटुर पुलिस स्टेशन में शशिकला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सरावानन ने अपनी शिकायत में कहा है कि शशिकला ने उन्हें अपहरण कर गोल्डेन बे रिजार्ट में रखा था। शिकायत में शशिकला के साथ के पलानीस्वामी का नाम भी है।
- शशिकला बंगलूरू जेल सरेंडर करने पहुंची।
- कोवाटुर के गोल्डेन बे रिजार्ट के बाहर भारी संख्या पुलिस बल तैनात किए गए हैं। एआईडीएणके के विधायकों को इसी रिजार्ट में रखा गया है।
कोर्ट से सरेंडर करने के लिए अतिरिक्त समय देने के इंकार के बाद एआईएडीएमके नेता शशिकला जेल जाने के लिए बेंगलूरु रवाना हो चुकी हैं। सरेंडर करने से रवाना होने के पहले शशिकला मरीना बीच स्थित जयललिता की समाधि पर पहुंची। वहां उन्होंने जयललिता की समाधि पर फूल चढ़ा और नतमस्तक हो उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने एआईएडीएमके नेता शशिकला को सरेंडर करने के लिए समय देने से इनकार कर दिया है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने आय से अधित संपत्ति के मामले में शशिकला को दोषी ठहराते हुए चार साल की सज़ा सुनाई थी। इस फैसले के बाद तमिलनाडु की राजनीति एकदम से गर्मा गई थी।
कोर्ट के इस फैसले के बाद शशिकला ने आनन-फानन विधायकों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में पलानी स्वामी विधायक दल के नए नेता चुने गए। कोर्ट ने उन्हें तुरंत सरेंडर करने का निर्देश भी दिया था.। लेकिन शशिकला ने अदालत से समय देने की अपील की थी।
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद शशिकला एआईएडीएम के विधायक दल की नेता चुनी गई थीं। इससे पहले उन्हें पार्टी महासचिव बनाया गया था।

संभार ; अमर उजाला,

15 February, 2017

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है