Hindi News Portal
खेल

विराट कोहली की वापसी से आस्ट्रेलिया टीम की परेशानी बढ़ सकती है

पुणे: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने आज कहा कि उनकी टीम को भारतीय कप्तान विराट कोहली के मजबूत वापसी करने की चिंता है जिनके दोनों पारियों में जल्द आउट होने को मेहमान टीम की पहले टेस्ट में एकतरफा जीत का अहम कारण माना जा रहा है।
पुणे में कोहली पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए जबकि दूसरी पारी में भी सिर्फ 13 रन बना सके जिससे भारत को 333 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी और ऑस्ट्रेलिया ने लगभग 13 साल में भारत में पहली टेस्ट जीत दर्ज की। स्टार्क ने कोहली को पहली पारी में पवेलियन भेजा था।
स्टार्क ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘वह विश्वस्तरीय खिलाड़ी है, हम सभी को यह पता है। वह इस साल पहले ही ढेरों रन बना चुका है। हमें विराट की वापसी को लेकर चिंता करनी होगी।’ उन्होंने कहा, ‘हम पता है कि बाकी सीरीज में भी उसका विकेट अहम रहेगा। इस सीरीज को जीतने के लिए हमें उसे छह और बार आउट करना होगा।’ कोहली को आउट करने से पहले स्टार्क ने चेतेश्वर पुजारा को भी पवेलियन भेजा लेकिन उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान का विकेट उनके लिए सबसे अहम था।
उन्होंने कहा, ‘हम सभी को पता है कि वह मजबूत वापसी करेगा लेकिन फिलहाल मैं उसके विकेट को पुजारा पर तरजीह दूंगा।’ आईपीएल में रायल चैलेंजर बेंगलूर की ओर से कोहली के मार्गदर्शन में खेलने वाले स्टार्क ने कहा, ‘हमें बेहद खुशी है कि चीजें हमारे लिए ऐसी रही लेकिन इस एक टेस्ट से हम सीरीज नहीं जीत पाएंगे। तीन महत्वपूर्ण टेस्ट मैच बाकी हैं।’

01 March, 2017

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल