Hindi News Portal
व्यापार

बिहार में सेल्फ-कूलिंग लीनन जैकेट का लोकार्पण बटन दबाते गर्म और बटन दबाते ठंडी होजायेगी

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में AC जैकेट लॉन्च की है। जैकेट की खास बात है कि यह पहनने वाले को जब चाहे ठंडक का एहसास करा सकती है और गर्मी का भी। एनडीटीवी के मुताबिक, गिरिराज सिंह ने इस स्पेशल जैकेट को बिहार के नवादा में अपने संसदीय क्षेत्र खानवा में पेश किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “यह खानवा की कॉटन और तकनीक का मिश्रण है।”
यह सेल्फ-कूलिंग लीनन जैकेट पहनने वालों को दो विकल्प देती है- एक रेड बटन और एक ग्रीन बटन। रेड बटन से जैकेट गर्मी पैदा करती है और ग्रीन बटन से ठंडक। जैकेट को डिजाइन और इसे बनाने वालों ने बताया कि जैकेट की गर्मी और ठंडक के बीच करीब 20 डिग्री का अंतर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकेट के भीतर कॉल्ड और हॉट एयर फैन लगे हैं, जो कि बैटरी से चलते हैं। जैकेट में इस “क्लाइमेट गियर” तकनीक को लगाने में एक MIT ग्रेजुएट ने सहायता की।
गिरिराज सिंह ने एक महीने पहले ही इसी क्षेत्र में “सोलर चरखा” लॉन्च हुआ था। सिंह ने कहा कि यह जैकेट सेना के जवानों के लिए एक वरदान साबित हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे ऊंचे युद्ध-क्षेत्र सियाचिन में तैनात जवान इस जैकेट का कितना फायदा ले सकते हैं, जहां तापमान शून्य से 50 डिग्री नीचे तक गिर जाता है। मंत्री ने बताया कि बाजार में यह एसी जैकेट जल्द ही आएंगी। फिलहाल एक हाफ जैकेट की कीमत 18 हजार रुपए और फुल-बांह वाली जैकेट की कीमत 25 हजार रुपए है। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) के छात्रों ने इस जैकेट का डिजाइन तैयार किया था। इस जैकेट से उत्साहित गिरिराज सिंह ने इसके लिए विज्ञापन पंक्तियां भी तैयार कर ली हैं- “चिलचिलाते राजस्थान से लेकर बर्फ की तरह ठंडे सियाचिन तक।”

साभार ; जनसत्ता

08 March, 2017

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 34% बढ़ा, ब्याज से होने वाली आमदनी में 24.5% का इजाफा
पहले वित्तीय वर्ष 2023 में 19 रुपए का लाभांश दिया था।
IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”