Hindi News Portal
व्यापार

JIO, Airtel, Idea, Vodafone और BSNL में आपके लिए सबसे अच्छा डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान पर मचा घमासान

रिलायंस जियो की ओर से उपभोक्ताओं को दिए जा रहे ऑफर के प्रतिस्पर्धा के चलते वोडाफोन, आइडिया, एयरटेल और बीएसएनएल पर भी कुछ अलग करने का दबाव बन गया है। सभी कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं को जोडे रखने के लिए रिलायंस जियो के मुफ्त कॉल, डाटा और अन्य सेवाओं के जवाब में कई नए ऑफर निकाले है। वैसे, अब जियो के मुफ्त सेवाएं 31 मार्च को खत्म हो जाएगा, लेकिन कंपनी ने जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन पेश करके रेस की नई सिरे से शुरूआत कर दी है। जियो प्राइम को चुनौती देने के लिए अब एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल और आईडिया ने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान पेश किए हैं। मार्केट में इतने ऑफर हैं कि उपभोक्ता पूरी तरह से असमंजस में है कि कौन सा ऑफर उनके लिए बना है।
रिलायंस जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ 303 रुपए का रीचार्ज पैक: जियो की प्राइम मेम्बरशिप आप 31 मार्च 2017 तक ले सकते हैं, इसके लिए आपको 99 रुपए देने होंगे जिसके बाद आप जियो की प्राइम सेवा के सदस्य बन जाएंगे। वहीं, 303 रुपए के प्रीपेड रीचार्ज पैक के साथ ग्राहक को 28GB 4G डाटा दिया जाएगा। जियो प्राइम पोस्टपेड ग्राहकों को बिलिंग साइकिल में 30जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने वाले ग्राहक हर दिन 1GB 4G डाटा इस्तेमाल कर सकेंगे। जिन यूजर के लिए 1जीबी डाटा कम है वह 499 रुपए वाला जियो प्राइम रीचार्ज पैक के साथ 56जीबी डाटा पाएंगे। इसमें हर दिन 2जीबी डाटा ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। पोस्टपेड ग्राहकों को 60जीबी 4जी डाटा दिया जा रहा है।
एयरटेल का 345 रुपये का रीचार्ज पैक : एयरटेल ने अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए 345 रुपए में 28GB डाटा वाला प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की भी फायदा मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इसके साथ ही हर दिन 1GB डाटा देने का ऐलान किया है। इस प्लान के तहत 500MB डाटा दिन के लिए और 500MB डाटा रात में 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच यूज करने का ऑफर दे रहा है। एयरटेल पोस्टपेड ग्राहकों के लिए यह प्लान 13 मार्च से शुरू होगा। यह ऑफर उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा, जो 31 मार्च से पहले नए ऑफर का रिचार्ज कराते है। जो यूजर बिना किसी सीमा के 1 जीबी डाटा प्रतिदिन इस्तेमाल करना चाहते हैं, वे 549 रुपए वाले पैक को ले सकते हैं जिसमें बिना किसी समय सीमा के 1जीबी डाटा के हिसाब से 28जीबी डाटा मिलता है। इस में यूजर एक हफ्ते में 1200 मिनट मुफ्त लोकल और एसटीडी कॉल ही कर सकते हैं

19 March, 2017

भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”
वैट की ऊंची दरों के विरोध में रविवार से 3 दिन पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया ऐलान
पिछले सात वर्षों से डीलरों के कमीशन में कोई वृद्धि नहीं हुई है
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति , 100 अरब डॉलर के क्लब में एंट्री
मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्टं में 12वें स्थान पर हैं।
कोर्ट ने स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस को मेडिक्लेम के 6 लाख रुपए अदा करने के आदेश दिया
उपभोक्ता ने की थी यह मांग
मॉल में महिला से यौन उत्पीड़न का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच
यह घटना आज शाम लगभग 6.30 बजे लुलु मॉल फंटुरा बेंगलुरु में रिकॉर्ड की गई।