Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

नक्सली हमले मै दो जवान शहीद ओर दो महिला सहित 5 नक्सली ढेर

जगदलपुर: नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा ज़िले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए जबकि दो पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए। नक्सलियों में दो महिलाएं भी हैं। दंतेवाड़ा ज़िले के पुलिस अधिकारियों के अनुसार मुठभेड़ ज़िले के अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुरगुम गांव के जंगल में हुई। मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं।
अधिकारियों ने बताया के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने पर पुलिस दल को रवाना किया गया। दल जब बुरगुम गांव के दोरेपारा के जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में डीआरजी के सिपाही निर्मल नेताम और गोपनीय सैनिक सुकराम गावडे शहीद हो गए वहीं दो पुलिस उप निरीक्षक संग्राम सिंह और डोगेंद्र पार्ते तथा सिपाही मुकेश टाटी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि नक्सलियों की गोलीबारी के बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की तब लगभग एक घंटे तक मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।
मुठभेड़ के बाद तलाशी में दो महिला नक्सली मलांगिर एरिया कमेटी की सचिव और दरभा डिविजनल कमेटी की सदस्य पल्ले तथा मलांगिर एरिया कमेटी की सदस्य विज्जे समेत पांच नक्सलियों का शव मिले। पल्ले पर आठ लाख और विज्जे पर पांच लाख रूपए का ईनाम था। पुलिस ने घटना स्थल से एक एके 47 रायफल और एक इंसास रायफल भी बरामद की है। एक घायल नक्सली को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल रवाना किया गया और घायल पुलिस कर्मियों और नक्सली को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 फाइल फोटो 

19 March, 2017

अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला भगवान के नाम पर घोटाला किया,
कोयला घोटाला, अन्न घोटाला, रेत घोटाला समेत तमाम घोटाला करते है ।
पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,