Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

प्रदेश मै प्राइमरी –मिडिल मै मध्यप्रदेश के जमाने का कोर्स को बादला जायगा

रायपुर। 11वीं-12वीं के बाद अब पहली से 8वीं तक की किताबें राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के अनुरूप तैयार की जाएंगी। इससे मध्यप्रदेश के जमाने से चले आ रहे 17 साल पुराने पाठों से छात्रों को मुक्ति मिलेगी। अक्टूबर में सबसे पहले छठवीं से आठवीं तक की किताबों को रिवाइज किया जाएगा। अगले चरण में पहली से पांचवीं की होंगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने किताब लेखन से पहले एनसीईआरटी और राजस्थान, गुजरात जैसे मॉडल राज्यों का अध्ययन करेगी।

एससीईआरटी संचालक सुधीर कुमार अग्रवाल के अनुसार पहली-दूसरी व नौवीं-दसवीं की किताबें एनसीईआरटी के अनुरूप बनाई गई हैं। बाकी 2006-07 में अंतिम बार लिखी गईं। एनसीएफ (नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क) के मुताबिक हर 5 साल में किताबें बदलनी हैं, लेकिन नहीं बदली गई हैं।

एनसीईआरटी भोपाल एनालिसिस रिपोर्ट 2016 में बताया गया था कि कुछ पाठ उबाऊ व कठिन हैं, इसलिए बदलाव जरूरी है। शिक्षा सचिव विकासशील का कहना है कि अब लर्निंग आउटकम के हिसाब से पाठों का संकलन सीखने-सिखाने पर आधारित होगा।

 

20 March, 2017

अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला भगवान के नाम पर घोटाला किया,
कोयला घोटाला, अन्न घोटाला, रेत घोटाला समेत तमाम घोटाला करते है ।
पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,