Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ में नक्सलियो व्दारा सरकारी योजना का लाभ लेने पर जान से मारने की धमकी

छत्तीसगढ । नारायणपुर मै चलाई जा रही नक्सली विरोधी मुहीम के अंतर्गत नक्सली अपने समाप्त होते अस्तित्व को बचाने के लिये अब वो गांववालो पर दबाव बना रहै कि वो सरकार व्दारा चलाई जा रही किसी भी योजना का उपयोग नही करेगे पिछले दिनो अबूझमाड के लाल गलियारो से एक नया फरमान जारी किया गया कि अगर ग्रामीणो के दिये जाने वाले इन्दिरा आवास योजना ओर प्रधानम्ंत्री आवास योजना के मकान हो अगर ग्रामीणो ने लिये तो उन्हे अपना गाव को छोडकर जाना होगा ओर् उनको इसके गम्भीर परिणाम भुगतना होगे ।
नक्सलियो ने गांव के सरपंच ओर सचिव को अपनी पंचायत मै ये निर्देश दिये कि ओर उनको खुब फटकार भी लगाई ओर उनसे कहा कि वे गांववालो अगर किसी भी ग्रामीण बैंक या सरकारी बैंक मै खाता खुलवाने के कही लेकर गये तो उसे नक्सली अदालत मै सजा सुनाई जायगी । नक्सली के इस फरमान के बाद से पदमकोट, निलागुर, कुतेल, धुरबेड़ा, परपा, कच्चपाल, गोमागाल, टाहकावाड़ा, थुलथुली, नैडनार, कोंगे समेत अन्य गांव के लोगों मै भय का माहोल व्याप्त हो गया है । वहीं दूसरी ओर, जिला प्रशासन ग्रामीणों को आवास उपलब्ध कराने के लिए जियोटेक सर्वे का काम पूरा कर ग्रामीणों का खाता खुलवाने के लिए पिछले कई दिनों से प्रयास कर रही है। नक्सली बंदिश के बाद कई गांव के ग्रामीण खाता खुलवाने के लिए जिला मुख्यालय नहीं आ रहे हैं।

 

21 March, 2017

अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला भगवान के नाम पर घोटाला किया,
कोयला घोटाला, अन्न घोटाला, रेत घोटाला समेत तमाम घोटाला करते है ।
पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,