Hindi News Portal
अपराध

फेसबुक पर सीएम योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो अपलोड, करनेवाले गिरफ्तार

लखनऊ। फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो अपलोड करना तीन लोगों को महंगा पड़ गया। गाजीपुर में इसकी जानकारी होने पर हिंदू युवा वाहिनी व बजरंग दल के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। चूंकि मामला सीएम से जुड़ा था इसलिए पुलिस ने आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बजरंग दल के संयोजक उपेंद्र कुमार सिह ने लंका स्थित प्रोफेसर नगर कालोनी निवासी अब्दुल रज्जाक के खिलाफ तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने रविवार की रात में ही छापेमारी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया। हालात को भांपते हुए पुलिस ने सोमवार को लंका स्थित प्रोफेसर कालोनी में छापेमारी कर अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 499 व आईटी एक्ट 66 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं, फेसबुक पर मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने पर सोमवार को वाराणसी की चेतगंज पुलिस ने आदमपुर के कोनिया नई बस्ती निवासी आरोपी बृजेश श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में गत 27 फरवरी को हिदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता पियरी निवासी अंबरीश सिंह ने आरोपी बृजेश के खिलाफ चेतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के विरुद्ध फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बाराबंकी के सुमेरगंज निवासी इश्तियाक ऊर्फ रोमी के खिलाफ हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।
आगरा मै भी फेसबुक पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता ने यूपी पुलिस को ट्वीट करने के साथ ही रकाबगंज थाने में तहरीर दी थी। मुख्यमंत्री और एक फिल्म अभिनेत्री की फोटो को ट्रिक फोटोग्राफी से जोड़ने के बाद इसे फेसबुक पर बनाए पेज अफवाह पर पोस्ट किया गया था।

21 March, 2017

पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है
रेप मामले में दोषी आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली, मांगी थी जमानत
आसाराम ने चिकित्सा के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी थी।
दो खूंखार आतंकी इलाज कराने जेपी अस्पताल पहुंचे , छावनी में तब्दील हुआ परिसर
भोपाल सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
हरदा पटाखा फैक्ट्री का आरोपी मालिक, दिल्ली जाते वक्त गिरफ्तार
ब्लास्ट में 13 लोगों की हुई थी मौत, 125 से अधिक घायल हुए