Hindi News Portal
अपराध

'विदेशो मै रहने वाले भाई का छोटा भाई बैंको मै चोरी करते पकडाया

भोपाल। स्मार्ट बनकर बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला युवक जिसके भाई विदेशो मै रहते है वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी बागसेवनिया इलाके में एक बैंक में चोरी करते सीसीटीवी में कैद हो गया था। उसके पास से पुलिस ने एक कार, 3 बाइक और 11 मोबाइल फोन समेत करीब 5 लाख रुपए का माल जब्त किया है।
बागसेवनिया इलाके में गत 27 मार्च को नेशनल पंजाब बैंक (पीएनबी) की कर्मचारी मनीषा दुबे का मोबाइल फोन चोरी हो गया था। बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी में एक चोर चोरी करते कैद हो गया था। पूछताछ में आरोपी की पहचान गौतम नगर निवासी संदीप मंगवानी (28) के रूप में हुई।
मुखबिर की सूचना पर बागसेवनिया पुलिस ने मंगलवार को संदीप को साकेत नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानेदही पर पुलिस ने उसके पास से 1 कार, 3 बाइक और 11 मोबाइल फोन बरामद किए। वह चोरी के लिए चोरी के वाहनों का उपयोग करता था। एक वाहन से दो-तीन वारदात को अंजाम देने के बाद वह वाहन पार्किंग में खड़ा कर देता था। पुलिस ने सभी वाहन पार्किंग से बरामद किए हैं, जबकि मोबाइल फोन घर में ही रखे मिले।
आरोपी के दो बड़े भाई अफ्रीका में रहते हैं, जबकि वह यहां माता-पिता से अलग अपने 7 साल के बेटे के साथ रहता है। संदीप ने लव मैरिज की थी, लेकिन उसकी पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी है।
संदीप ने बताया कि बैंक में कर्मचारी हमेशा काम में लगे रहते हैं। ऐसे में किसी की नजर अपने सामान पर नहीं रहती। वह अपना सामान कहीं भी छोड़ देते हैं, इसलिए बैंक में चोरी करना आसान होता है। वारदात के बाद वह पर्स से कीमती सामान निकालकर पर्स फेंक देता था। पुछ्ता के दौरान उसने कई चोरी का खुलासा किया ।

 

06 April, 2017

पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है
रेप मामले में दोषी आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली, मांगी थी जमानत
आसाराम ने चिकित्सा के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी थी।
दो खूंखार आतंकी इलाज कराने जेपी अस्पताल पहुंचे , छावनी में तब्दील हुआ परिसर
भोपाल सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
हरदा पटाखा फैक्ट्री का आरोपी मालिक, दिल्ली जाते वक्त गिरफ्तार
ब्लास्ट में 13 लोगों की हुई थी मौत, 125 से अधिक घायल हुए