Hindi News Portal
व्यापार

टीवीएस 1.6 लाख वाली Apache RTR 310 जल्द लॉन्च होगी

युवाओ को ध्यान मै रखते हुए TVS मोटर कंपनी की 1.6 लाख वाली बहुप्रतिक्षित मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे RTR 310 इस साल जुलाई महीने में लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च की सही तारीख का तो पता नहीं लग पाया है, लेकिन माना जा रहा है कंपनी जुलाई में ही बाजार में इस स्पोर्ट्सबाइक को लाएगी। कंपनी की Akula बाइक के कॉन्सेप्ट पर बनी अपाचे RTR 310 को पहली बार 2016 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इस बाइक में जल्द आने वाली BMW G 310 R मोटरसाइकिल के जैसा ही इंजन लगाया गया है। बता दें कि BMW G 310 R को बीएमडब्ल्यू मोटोर्रड और टीवीएस ने मिलकर तैयार किया है। हालांकि कुछ खामियों के चलते बीएमडब्ल्यू को लॉन्चिंग टालनी पड़ी है और अब लगता है कि घरेलू बाजार में 310 सीसी इंजन वाली मोटरसाइकिल टीवीएस पहले लॉन्च कर देगी।
माना जा रहा है कि अपाचे RTR 310 की कीमत 1.6-1.7 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपए हो सकती है। कार्बन फाइबर बॉडी वाली टीवीएस अकूला के विपरीत RTR 310 में हाईएंड पार्ट्स नहीं होंगे। हालांकि इसमें कॉम्पेक्ट फ्रेम, स्पिल्ट सीट, क्लिप-ऑन हैंडलबार्स, हाई परफॉर्मेंस टायर, पेटल डिस्क, डुअल चैनल एबीएस और बहुत कुछ दिया होगा। मोटरसाइकिल में सिगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, चार स्ट्रॉक 313 सीसी का इंजन दिया गया है। यह 34 bhp और 28 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा।
लॉन्चिंग के बाद टीवीएस अपाचे RTR 310 का सीधा मुकाबला KTM RC 390, Kawasaki Ninja 300 और जल्द आने वाली Benelli 302R से होगा।

 

08 April, 2017

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 34% बढ़ा, ब्याज से होने वाली आमदनी में 24.5% का इजाफा
पहले वित्तीय वर्ष 2023 में 19 रुपए का लाभांश दिया था।
IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”