Hindi News Portal
धर्म

जहा नमाज अजान और आरती एक ही छत के नीचे होती है

देश मै मन्दिर और मजिद को लेकर बडी ही चर्चा गरम रहती है सभी तरफ अपना पहलु रख रहै परंतु पिछले दिनो राजस्थान का अलवर जिला एक ऎसी जगह है नाम है मोती डूगरी पहाडी वहा पर स्थित सैय्यद दरबार और संकट मोचन वीर हनुमान मंदिर एक साथ है जहा पर दोनों धर्मों के लोग एक ही छत के नीचे नमाज और पूजा करते हैं। पिछले दिनो अलवर जिला हाल ही में कथित गौरक्षकों के हमले में मारे गए पहलू खान की वजह से काफी चर्चा में रहा है। पहाड़ी पर दोनों धर्मों के लोग आते हैं। मंदिर और दरगाह के बीच किसी तरह की दीवार नहीं है। यहां गुरुवार को जैसे ही भजन खत्म होते हैं उसी माइक और लाउड स्पीकर पर हारमोनियम और ढोलक के साथ कव्वाली होती है। वहां भगवा और हरा झंडा एक साथ लगाया गया है। साथ ही 30 मीटर का तिरंगा झंडा भी पहाड़ी पर लगा है। यहां ना हिन्दू को परेशानी ना मुस्लिम को
पहाड़ी पर आने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर से महाआरती के दौरान आने वाली कपूर और घी की खुशबू के साथ जब दरगाह से आने वाली लोभान की महक मिलती है तो उससे ज्यादा सुख देने वाला कुछ नहीं लगता। वहां आने वाले श्रद्धालु आमतौर पर पहले मंदिर में दर्शन करते हैं और पूजा-पाठ के बाद दरगाह पर माथा टेककर जाते हैं।
मंदिर और मस्जिद की देखभाल करने वाले 51 वर्षीय महंत नवल बाबा ने लोगों की हैरानी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा 'दोनों जगहों का मकसद एक ही है, दोनों एक ही रास्ता दिखाते हैं, इसमें हैरानी जताने की क्या जरूरत है?'
यहा आने वाले भक्त दोनो ही जगह अपना सर झुकाते है किसी को की घंटी से और न अजान के स्पिकर से कोई आपत्ति नही होती है जो मन्दिर मै आता है वहा दरगाह पर जाता है

 

साभार;  वन इडिया 

 

27 April, 2017

चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर रिकार्ड बनाया
पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया था
अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।