Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

नक्सल हिंसा में शहीद जवानों के परिवारवालों को आईएएस अफसर गोद लेंगे।

रायपुर । नक्सल हिंसा में शहीद जवानों के परिवारवालों को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर गोद लेंगे। छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसर अपने सब डिविजनल मजिस्ट्रेट, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट तथा डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के रूप में पहली नियुक्ति के स्थान से ही एक शहीद के परिवार का चयन करेंगे। उनको केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाएंगे।

छत्तीसगढ़ में पदस्थ कलेक्टरों कहा कि अब तक व्यक्तिगत स्तर पर पहल होती थी, लेकिन एसोसिएशन के स्तर पर पहल से बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अफसरों ने कहा कि जिलों में पदस्थ आईएएस स्थानीय मशीनरी के प्रभावी उपयोग से शहीद सैनिकों के परिवारवालों के समर्थन तथा सहायता के लिए सकारात्मक चैनल शुरू करेंगे। एक अफसर एक शहीद सैनिक के परिवार को अपनाए। यह परिवार मुख्यत: उस राज्य से होगा, जिससे प्रशासनिक अधिकारी खुद संबंधित है।

अधिकारियों ने बताया कि यह निगरानी रखी जाएगी कि शहीद सैनिक के आश्रितों को संबंधित संगठनों द्वारा सभी भुगतान हो गया या नहीं। अगर कहीं देर हो रही है तो उसकी पैरवी की जाएगी। शहीद सैनिक के बच्चों की देखभाल करने के साथ उन्हें उनकी पसंद व क्षमता के आधार पर कॅरियर में आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाकर परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाएगा।
सबसे खास बात यह है कि शहीदों के परिवारवालों से लगातार संपर्क में रहेंगे । गंभीर रूप से बीमार का इलाज भी कराने का जिम्मा रहेगा। परिवार के सदस्य को व्यापारिक गतिविधि के लिए वित्तीय संस्थाओं से मिलकर लाभ दिलाने की कोशिश करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि यह पूरी कोशिश इसलिए है कि शहीद जवानों के परिवारवालों को यह अहसास रहे कि मुसीबत के समय देश उनके साथ खड़ा है।

 

30 April, 2017

अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला भगवान के नाम पर घोटाला किया,
कोयला घोटाला, अन्न घोटाला, रेत घोटाला समेत तमाम घोटाला करते है ।
पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,