Hindi News Portal
मनोरंजन

जल्द ही टीवी पर एकता कपूर का ‘हम पांच ‘सीरियल दिखेगा

एक बार फिर दर्शको को हसाने और गुदगुद्दाने के लिये टीवी सीरियलो की महारानी एकता कपूर अपने सबसे चहते और फेमस शो 'हम पांच' के एक बार फिर से लांच करने वाली है| यह सीरियल किसे याद नही होगा जिसमै विद्दाया बालन का जैसी बालीवुड अदाकारा दी है और इस का सबसे याद्गार किरदार काद्दर भाई था जो सभी को याद होगा इसके अलावा पांच लड्कियो का एक पिता जो अपनी मरी हुई पहली पत्नी की फोटो से बाते करता रहता है हसा रहता है । 'हम पांच' के इस शो से माध्यम से एकता कपूर ने छोटे परदे पर सबसे बड़ी कामयाबी हासिल की थी। इसी शो से कई नए कलाकारों को मौके भी मिले थे। विद्या बालन, वंदना पाठक और वैभवी ने भी इसी शो से अपने करियर की शुरुआत की थी। जल्द ही एकता इस शो का नया सीजन लेकर आ रही हैं।
खबर है कि इस शो को लेकर एकता कपूर नए तरीके से प्रेजेंट करने वाली हैं। इस शो के लिए नए कलाकारों का भी चयन हो रहा है। चूंकि इस शो ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी। इसलिए एकता पर यह बड़ी जिम्मेदारी है कि शो को फिर से वही लोकप्रियता मिले । लेकिन एकता ने अपनी पूरी टीम को इस बात के लिए तैयार कर लिया है कि वह इसे नए फ्लेवर में प्रस्तुत करने की कोशिशों में पूरी तरह से जुट जाएं।
शो का प्रसारण ज़ी टीवी पर ही होगा, ऐसी उम्मीद की जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि शो का नाम हम पांच फिर से रखा जा रहा है। एकता ने यह भी तय किया है कि शो में वह मॉडर्न ट्विस्ट लाने की कोशिश करने वाली हैं। उनकी कास्टिंग टीम इस पर काम कर रही है, और नए कलाकारों के लगातार ऑडिशन लिए जा रहे हैं।

30 April, 2017

IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।
बॉलीवुड अभिनेत्री सायरा बानो ने पीएम मोदी से मुलाकात की , शेयर की तस्वीरें
सिनेमा की दुनिया में उनके बेहतरीन काम ने कई पीढ़ियों को बहुत सिखाया है