Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

CRPF को नक्सलियो के खिलाफ बडी कामयाबी 20 नक्सलियो को ढेर किया

छत्तीसगढ ; नक्सलिय प्रभावित क्षैत्र मै चल रही एंटी नक्सल आँपरेशन के अंतर्गत सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। लालगढ़ में घुसकर कोबरा 204 के दस्ते ने करीब 20 नक्सलियों को मुठभेड में मार गिराया है । सुकमा हमले में 25 सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद सुरक्षाबलों की लगातार कोशिश थी कि वे नक्सलियों के खिलाफ बड़े आँपरेशन को अंजाम दे।
जानकारी के मुताबिक बीजापुर के बासागुड़ा थानाक्षेत्र के रायगुडम के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुर्इ। इसी मुठभेड़ में जवानों ने करीब 20 नक्सलियों को ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि इंटेलीजेंस से इनपुट मिलने के बाद इस कार्रवार्इ को अंजाम दिया गया। बीहड़ जंगलों में तीन दिन तक के इस ऑपरेशन में एक जवान भी शहीद हो गया है। एनकाउंटर में शामिल जवानों ने बताया कि नक्सली अपने साथ स्ट्रेचर लेकर आए थे जिस पर एनकाउंटर में मारे गए और घायल नक्सलियों को अपने साथ ले गए। गांव वालों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि नक्सली पंद्रह से ज्यादा शव अपने साथ ले गए।
जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि जंगलों में करीब 100 से 150 नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद सीआरपीएफ, डीआरजी, जिला बल और कोबरा बटालियन ने संयुक्त रूप से आँपरेशन को अंजाम दिया। इस आँपरेशन में करीब 350 जवानों ने अंजाम दिया। सीआरपीएफ के आर्इजी देवेन्द्र चौहान ने नक्सलियों की मौत की पुष्टि की है और बताया कि नक्सलियों के पास ऑटोमेटिक वेपन्स थे और अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर सिस्टम भी था। इस एंटी नक्सल आँपरेशन को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

 फाइल फोटो 

17 May, 2017

पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,
छत्तीसगढ़; शासकीय कर्मियों को इस माह के अंत तक मिल सकता है 4 प्रतिशत डीए, भारत निर्वाचन आयोग से अनुशंसा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग से अनुशंसा कर दी है