Hindi News Portal
अपराध

नकल करते हुए छात्र को पकड़ने पर प्रोफेसर से 80 लाख करोड देने के लिये दबाव

बैतूल ;   शासकीय जयवंति हक्सर महाविद्यालय की एक सीनियर महिला प्रोफेसर ने साल 2010 में अपने एक छात्र राजेश पुरी गोस्वामी को नकल करते हुए पकड़ लिया था . लेकिन उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि एक छात्र के हित में उठाया गया ये कदम उनकी जिंदगी में भूचाल ला देगा.
राजेश ने उस दिन से महिला प्रोफेसर को परेशान करना शुरु कर दिया. अश्लील मैसेज, छेड़छाड़ से लेकर घर पर पथराव तक कर डाला. मजबूरीवश प्रोफेसर को पुलिस के पास जाना पड़ा. पुलिस ने दो बार राजेश को गिरफ्तार कर जेल तक भिजवाया लेकिन हर बार जेल से बाहर आकर राजेश इस महिला प्रोफेसर को परेशान करता है.
वहीं छात्र अब प्रोफेसर से 80 लाख करोड़ की रंगदारी मांग रहा है. जहां पिछले सात साल से एक सिरफिरे युवक ने कॉलेज की महिला प्रोफेसर का जीना मुश्किल कर रखा है.
छात्र कभी प्रोफेसर को बेहद अश्लील एसएमएस भेजता है, तो छेड़छाड़ के साथ कभी कभी रंगदारी दिखाकर अरबों रुपयों की मांग करता है. हद तो तब हो गई जब पिछले दिनों आरोपी ने प्रोफेसर के घर पर रात भर पथराव किया जिसमें घर के खिड़की दरवाजों और कार के शीशे टूट गए.
आरोपी राजेश के खिलाफ कोतवाली थाने में ही दर्जनभर से ज्यादा अपराध पहले ही दर्ज हैं जिनमें से पांच मामले केवल महिला प्रोफेसर से छेड़छाड़ ,रंगदारी मांगने और अश्लील मैसेज भेजने को लेकर दर्ज हैं . इस बार पुलिस को आरोपी के पास से अवैध शराब का जखीरा भी मिला है.आरोपी का कहना है कि नकल का प्रकरण बनाने से उसका जीवन खराब किया है वही अब मुझे धन्धा करने के लिये पैसा देगी । इन बातो से पता चलता है कि आरोपी राजेश पुरी मानसिक रुप से विक्षप्त है । इसीलिये वो उन्हें परेशान करता है .

 

17 May, 2017

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है