Hindi News Portal
स्वास्थ

शासकिय अस्पताल में चूहों ने नवजात की उंगली काटी

शिवपुरी ; शासकीय जिला अस्पताल अव्यवस्थाओ खत्म होने का नाम नही लेती है हर दिन कुछ नया कारनामा होता है जो सरकारी को पोल खोलता है हाल ही मै वाकया नजर आया है की शिवपुरी के जिला अस्पाताल मै चुहो की फौज ने एक नवजात को निशाना बनाया है चूहे ने नवजात बच्ची की उंगली काट लि इस मासूम पर अब रेबीज होने का खतरा मंडरा रहा है. इसी अस्पताल में दो दिन पहले एक महिला ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया था.
जानकारी के अनुसार, सुनीता नाम की प्रसूता ने हाल ही में एक बच्ची को जन्म दिया था. प्रसूति के बाद से मां और नवजात दोनों अस्पताल में भर्ती हैं. मंगलवार रात को मैटरनिटी वार्ड में सुनीता की बच्ची को चूहे ने काट लिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया.

परिजन उसे तत्काल ड्यूटी डॉक्टर के पास लेकर गए. आरोप है कि ड्यूटी डॉक्टर ने उचित इलाज करने के बजाए बाजार से एक दवाई लाकर लगाने की सलाह दे दी.
वहीं, मामला सामना आने के बाद एसएनसीयू में पदस्थ चिकित्सक डॉक्टर प्रियंका बंसल का कहना है कि नवजात बच्चों को चूहे द्वारा काटे जाने से उन्हें रेबीज का खतरा रहता है. ऐसे बच्चों को तुरंत वैक्सीनेशन की जरूरत होती है.
मैटरनिटी वार्ड में भर्ती प्रसूताओं का कहना है कि यहां चूहों की खासी भरमार है जो रात के समय तेजी से हमला बोलते हैं. ड्यूटी पर तैनात नर्स भी चूहों की वजह से परेशान है ।

17 May, 2017

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने आरडी गार्डी अस्पताल में उज्जैन कैंसर सेंटर का लोकार्पण किया
विश्वस्तरीय उपचार सुविधाएं मिलेंगी
याददाश्त बढ़ाने और मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने में मददगार हैं ये 5 जड़ी बूटियां
याददाश्त को बढ़ाने और मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने में मदद कर सकती हैं।
पत्नी ने ब्रेन डेड पति के अंगदान की स्वीकृति दी, तीन लोगों को मिलेगा नया जीवन
किडनी और लिवर डोनेट किए गए!
मानवता फिर शर्मसार हुई , शव वाहन नहीं मिलने पर 15 किलोमीटर दूर गांव तक् बाइक से ले गये शव को
मामला शहडोल जिला अस्पताल का है
एम्स मै गर्भ के अन्दर पल रहे बच्चों की बीमारियों का पता कर साथ माता पिता का भी इलाज होगा
एम्स में इसकी सुविधा शुरू होने के बाद शहर के लोगों को यहीं पर वह सुविधा उपलब्ध होगी ।