Hindi News Portal
लाइफस्टाइल

बारात मै डीजे लाने पर बिना दुल्हन के बारात वापस की...

वाराणसी के चोलापुर गांव में शादी समारोह में ऑर्केस्ट्रा ना लाने पर दूल्हे के पिता को बिना दुल्हन के ही बारात को वापस ले जाना पड़ा। मामले में दुल्हन के परिवार वालों ने कहा कि दूल्हे के पिता ने बारात में ऑर्केस्ट्रा लाने का वादा किया था, जिसे उन्होंने पूरा नहीं किया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक नौबत आ गई। वहीं मामले में वर पक्ष का कहना है कि ऐसा तय नहीं था और वो डीजे लेकर आए हैं। स्थायीन चोलापुर स्टेशन ऑफिसर विनय प्रकाश ने बताया कि बारवा गांव के रहने वाले कमला प्रसाद के बेटे मनोज कुमार की शादी चोलापुर में रहने वाले रामसेवक की बेटी हुई थी। हालांकि शादी के दौरान दोनों पक्षों के बीच डीजे विवाद इतना बढ़ गया की शादी तोड़ने की नौबत आई गई। दूसरी तरफ मामले में शनिवार (20 मई, 2017) पंचायत भी हुई लेकिन दोनों पक्षों के बीच बात नहीं बन सकी। बाद में बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई।
खबर के अनुसार 18 मई को बरवा गांव के रहने वाले मनोज कुमार की बारवा के चोलापुर गांव में आई। जहां बारातियों का अच्छा खासा स्वागत सत्कार किया गया। द्वार पूजा की गई, नाच गाना हुआ। खाना खाते वक्त लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष से पूछा ऑर्केस्ट्रा कहां है? जिसपर लड़के के पिता ने कहा कि ऑर्केस्ट्रा लाने की कोई बात नहीं हुई थी। डीजी की बात हुई थी जोकि में लाया हूं। इस बात को लेकर दूल्हा-दुल्हन पक्ष में जमकर कहा सुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि घराती बराती आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक पक्ष बारात वापस ले जाने और दूसरा पक्ष शाने ना करने की जिद पर अड़ गया।

दूसरी तरफ झगड़े की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर आपस में सही निर्णय लेने की बात कहीं। बाद मामले को लेकर पंचायत भी हुई। जिसमें दूल्हा पक्ष ने दहेज की रकम दस, अंगूठी, बाइक सहित सारा सामान लौटा दिया वहीं लड़की पक्ष ने दिया गया सामा वापस कर दिया।

23 May, 2017

कम उम्र में ही त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी : हिना खान
हिना अक्सर सोशल मीडिया पर वर्कआउट रूटीन और स्किनकेयर टिप्स शेयर करते
पंजाब में बेटी के लिए लुटेरों से भिड़ गई मां, जान बचाकर भागे लुटेरे
अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया
नारायण मूर्ति ने 4 महीने के पोते को 240 करोड़ रुपए से अधिक के इंफोसिस शेयर गिफ्ट किए
नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा-दादी बने,
अनंत अंबानी की बेशकीमती घड़ी देखकर मार्क जुकरबर्ग हैरान हुए
अन्ंत ने जो घड़ी पहनी है, वह Richard Mille की है,
पिता ने आईएएस बनी बेटी को आईपीएस दामाद के साथ हेलीकॉप्टर से विदाई की , दोनों यूपी में हैं तैनात
साल 2017 में हरियाणा के रोहतक से एमबीबीएस पूरी कर ली,