Hindi News Portal
व्यापार

SpiceJet की 12वीं सालगिरह के मौके पर यात्रियों के लिए बडा धमाका

नई दिल्ली: SpiceJet ने अपनी 12वीं सालगिरह के मौके पर यात्रियों के लिए बडा धमाका किया है जो एक नामुकिन सा है परंतु उसे SpiceJet ने मुमकिन किया है लेकिन यह सच है। कंपनी ने महज 12 रुपये में हवाई टिकट देने की घोषणा की है। हालांकि 12 रुपये के बेस फेयर में टैक्स और अन्य सरचार्ज शामिल नहीं हैं। यह ऑफर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की यात्रा के लिए वैध है।
टिकट की बिक्री मंगलवार, 23 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगी। यह रियायती दर 26 जून, 2017 से 24 मार्च 2018 के बीच यात्रा के लिए वैध होगी। SpiceJet ने मंगलवार को एक बयान में कहा, 'यह ऑफर हर भारतीय के लिए उड़ान को सस्ता बनाने की दिशा में एयरलाइन का प्रयास है।'

SpiceJet की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, '12 साल बड़ा धमाल' नामक लकी ड्रॉ को भी शुरू किया गया है। इस सेल अवधि के दौरान यात्रियों को फ्री टिकट जीतने की सुविधा दी गई है। साथ ही लकी ड्रॉ में यात्री आकर्षक इनाम जीत सकते हैं।

इस ऑफर के तहत SpiceJet इंटरनेशनल यात्रा के लिए 12 लोगों को 12 रुपये में टिकट दिए जाएंगे जबकि डॉमेस्टिक यात्रा के लिए भी 12 लोगों को 12 रुपये में टिकट दिए जाएंगे। यहां बता दें कि इस ऑफर का फायदा केवल कंपनी की वेबसाइट से ही टिकट बुक करने पर मिलेगा।

ऑफर के तहत 12 लोगों को अगली बुकिंग पर 10000 रुपये के होटल वाउचर फ्री देगी। 12 विजेताओं को अगली बार स्पाइसजेट से यात्रा करने पर फ्री में 10 किलो ज्यादा सामान ले जाने की सुविधा मिलेगी। 12 विजेताओं को स्पाइस क्लब मेंबर सीट में 1000 लॉयलटी पॉइंट्स मिलेंगे।

 

24 May, 2017

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 34% बढ़ा, ब्याज से होने वाली आमदनी में 24.5% का इजाफा
पहले वित्तीय वर्ष 2023 में 19 रुपए का लाभांश दिया था।
IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”